"निश्चित होना है पास"
•••••••••••••••••••••••
समय पूर्व तैयारी
नियमित हो अध्ययन
संयमित दिनचर्या
और खानपान-संयम
पढ़ें-लिखें ध्यान से
उच्चारित कर दोहराएं
परीक्षा के तनाव से
निश्चित ही मुक्ति पाएं
विषय वार वितरण
समय का सुनिश्चित कर
तैयारी गर की जाए
मिले सफलता बढ़ कर
सोंच सकारात्मक
संग हो स्वयं पर विश्वास
फिर डरना कैसा!
निश्चित ही होना है पास
परीक्षा के दिनों में
नियम-संयम पालन हो
परीक्षा में सफलता
हित, उत्साहित मन हो
✍🏻रामG
राम मोहन गुप्त 'अमर'
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें
Post Comments