Breaking

सोमवार, 24 फ़रवरी 2025

यूपी बजट पर आधारित काव्यकलिका : नव विकास की ओर

🔘 एक कविता प्रस्तुत है जो मुख्यमंन्त्री योगी जी के द्वारा प्रस्तुत उत्तर प्रदेश के बजट और राज्य के विकास की दिशा में किए गए प्रयासों को दर्शाती है!

“नव विकास की ओर”

यूपी की धरती पर विकास की बयार,
योगी सरकार का बजट उपहार।
आत्मनिर्भरता की नई उड़ान,
हर सपने को मिले पहचान।

आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस की होगी सौगात,
साइबर सुरक्षा में बढ़ेंगे नए कदमात।
नए उद्यम, नए अवसर आएँगे,
युवा अब अपने पंख फैलाएँगे।

सड़कों का जाल बिछेगा हर ओर,
एक्सप्रेस-वे से जुड़ेगा हर शहर-गाँव की डोर।
पुल, बाईपास, रिंग रोड बनेंगे,
यूपी के सपने हकीकत गढ़ेंगे।

हर खेत को पानी, हर घर में रौशनी,
सौर ऊर्जा से आएगी नवचेतना व नवचरणी।
किसानों को मिलेगा हर सहारा,
फसलों की खुशबू महकाए जहाँ सारा।

शिक्षा, छात्रवृत्ति, उज्ज्वल भविष्य,
छात्र-छात्राएँ बढ़ें हर दिशा में विशिष्ट।
स्कूटी, स्मार्ट क्लास, डिजिटल ज्ञान,
हर बेटी को मिले उड़ने का अरमान।

आंगनबाड़ी, पोषण, महिला सशक्तिकरण,
हर जीवन में आएगा नव परिवर्तन।
न्याय, स्वास्थ्य, परिवहन सुधार,
बजट से होगा हर इच्छा का साकार।

पर्यटन, संस्कृति, विरासत की शान,
अयोध्या, मथुरा, नैमिषारण्य का सम्मान।
हर तीर्थ, हर धाम होगा रोशन,
यूपी बनेगा देश का अनमोल कंगन।

नई ऊर्जा, नया विश्वास,
सपनों को मिलेगा अब नया आकाश।
सशक्त बनेगा हर जन-ग्राम,
यूपी बढ़ेगा नए मुकाम!

अनूप सिंह

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

Post Comments