भदोही से एक हैरान कर देने वाला मामला सामने आया है. आरोप है कि एक शख्स अपनी साली की नाबालिग बेटी को अश्लील वीडियो दिखाकर उसके साथ अवैध संबंध बनाना चाहता था. फिलहाल, पुलिस ने नाबालिग लड़की की शिकायत पर आरोपी मौसा के खिलाफ एफआईआर दर्ज कर उसे गिरफ्तार कर लिया है. पुलिस का कहना है कि मामले में आगे की कार्रवाई की जा रही है. पुलिस के मुताबिक, पीड़ित नाबालिग लड़की अपनी मौसी के साथ किराए के मकान में रहती थी. इस दौरान उसके मौसा ने कई बार उसे अश्लील वीडियो दिखाकर जबरन यौन शोषण किया और उस पर अवैध संबंध बनाने का दबाव बनाया. इस दौरान पीड़िता ने कई बार आरोपी के चंगुल से भागकर अपनी जान बचाई. नाबालिग ने इस बारे में अपनी मौसी को भी जानकारी दी. इसके बाद नाबालिग ने इसकी शिकायत पुलिस से की. पीड़ित की शिकायत पर पुलिस ने आरोपी मौसा के खिलाफ भारतीय दंड संहिता की धारा 75(1) (यौन उत्पीड़न), धारा 115(2) (चोट पहुंचाना), धारा 351(3) (जान से मारने या गंभीर चोट पहुंचाने की धमकी देना) और पॉक्सो के तहत एफआईआर दर्ज की. इसके बाद आरोपी मौसा को ज्ञानपुर कोतवाली पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया.
रविवार, 2 फ़रवरी 2025
भदोही : मौसा की नीयत खराब अश्लील वीडियो दिखाकर पहुंचा सलाखों के पीछे

About दैनिक जनजागरण न्यूज
दैनिक जनजागरण यह एक ऑनलाइन न्यूज़ पोर्टल है, दैनिक जनजागरण पोर्टल के माध्यम से आप सभी प्रकार की खबरें अपने फ़ोन स्क्रीन पर आसानी से पढ़ सकते हैं, लाइव ब्रेकिंग न्यूज़, नेशनल, इन्टरनेशनल न्यूज़, स्पोर्ट्स , क्राइम, पॉलिटिक्स इत्यादि खबरें रोजाना प्राप्त करें..जुडे रहें दैनिक जनजागरण के साथ अपडेटेड रहे सभी प्रकार के ख़बरों से।
जनपद
Tags:
जनपद
सदस्यता लें
टिप्पणियाँ भेजें (Atom)
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें
Post Comments