● गुवाहाटी पहुंचकर CMIC के प्रबंधक विशाल सेठ ने दिए विचारों की अविरल धारा को भाषण कला में पिरोने के गुर
● मारवाड़ी युवा मंच गुवाहाटी ग्रेटर ने किया विशेष सम्मान से विभूषित
लखीमपुर। लखीमपुर स्थित सिटी मांटेसरी इंटर कॉलेज के प्रबंधक विशाल सेठ ने आसाम के गुवाहाटी में पहुंचकर "वाक-शाला" में भाषण कला सिखाने का प्रशिक्षण देते हुए प्रतिभागियों को बिंदुवार बड़ी बारीकी से इस कला के बारे में समझाया।
मारवाड़ी युवा मंच गुवाहाटी ग्रेटर के विशेष आमंत्रण पर लखीमपुर खीरी से पहुंचे श्री सेठ ने मंच भय, बॉडी लैंग्वेज, वाईस मॉड्यूलेशन, माइक हैंडलिंग, कंटेंट डिजाइनिंग आदि विषयों पर चल रहे इस दो दिवसीय गहन प्रशिक्षण पर बड़े आकर्षक अंदाज में उपस्थित जनों को प्रशिक्षित किया। इस दौरान इनपुट एवं आउटपुट सेंशस भी हुए। प्रतिभागियों को विभिन्न विषयों पर भाषण का अभ्यास भी कराया गया एवं वीडियो काउंसिलिंग भी की गई।
इस प्रशिक्षण कार्यक्रम में प्रेरक वक्ता के तौर पर लखीमपुर से आये श्री सेठ द्वारा दिये गए सघन एवं मंत्रमुग्ध कर देने वाले प्रशिक्षण को लेकर श्री सेठ को उत्कृष्ट प्रशिक्षक के रूप में विशेष सम्मान देते हुए मारवाड़ी युवा मंच गुवाहाटी ग्रेटर के अध्यक्ष हितेश द्वारा धन्यवाद भी ज्ञापित किया गया।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें
Post Comments