कुसुम्हीं कलां में हुए बड़े हादसे में मृतकों की संख्या में पहुंची 9, एक और महिला ने तोड़ा दम, सीएम योगी ने दिया निर्देश
गाज़ीपुर नंदगंज थानाक्षेत्र के कुसुम्हीं कलां में तेज रफ्तार वाहन के साइड टक्कर के बाद ओवरलोड पिकअप का बायां हिस्सा फटने से 8 की मौत के बाद अब 9वीं मौत हो गई है। इस घटना में घायल होकर जिला अस्पताल में इलाज करा रही महिला शुभावती की दोपहर 2 बजे मीत हो गई, जिसके बाद मृतकों का आंकड़ा 9 तक पहुंच गया है। इधर अब भी कईयों की हालत जिला अस्पताल में चिकित्सकों द्वारा गंभीर ही बताई जा रही है। बता दें कि दोपहर 2 बजकर 40 मिनट पर एक तेज रफ्तार पिकअप में अवैध रूप से 2 मंजिला बनाकर उसमें कुल 24 तीर्थयात्रियों को भरा गया था। वो 24 जनवरी को प्रयागराज में महाकुंभ नहाने गए थे और एक सप्ताह के कल्पवास के बाद वापस लौट रहे थे। इस बीच कुसुम्हीं कलां में बगल से एक वाहन गुजरा और ओवरटेक करने के चक्कर में उसका साइड टक्कर पिकअप को लगा, जिससे पिकअप का बांया हिस्सा फट गया और उसमें सवार श्रद्धालु सड़क पर गिरते चले गए और पीछे से आ रही ट्रेलर उन्हें रौंदती चली गई और फरार हो गई। घटना के 8 तीर्थयात्रियों की तत्काल मौत हो गई थी और एक महिला की आज जिला अस्पताल में मौत हो गई। वहीं उसमें 14 लोग घायल हो गए थे। कई घायलों की हालत अब तक गंभीर है। मौके पर करीब 100 मीटर तक लाशें, मांस के लोथड़े, खून ही बिछा पड़ा था। कोई कमर से कट गया था तो किसी की आंतें ही बाहर आ गई थी। घटना में अपनी मां, पिता व छोटी बहन के साथ लौट रही 14 साल की अंशिका सिंह ने बिलखते हुए बताया कि उसने अपने पिता अमर सिंह की लाश देखी। उनकी तो आंत ही बाहर निकल गई थी। उक्त घटना में अंशिका ने अपने पिता व अपनी छोटी बहन नित्या को खो दिया था। घटना में जान गंवाने वाले सभी मृतक गोरखपुर के हरदीचक व बल्लोचक गांव निवासी थे। इस घटना के बाद मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने दुख जताते हुए जिला प्रशासन को आवश्यक दिशा निर्देश दिया था।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें
Post Comments