🔘 कानपुर कायस्थ समाज संरक्षक हरिशंकर श्रीवास्तव ने बताया डॉ0 अनूप श्रीवास्तव IRS टीम को वैध
जनजागरण डेस्क। अखिल भारतीय कायस्थ महासभा 5680 में चल रहे त्रिकोणीय संघर्ष ने कानपुर कायस्थ समाज के वरिष्ठ संरक्षक हरि शंकर श्रीवास्तव के बयान के बाद नया मोड ले लिया है। उधर लगातार पत्राचार के माध्यम से आरोपों प्रत्यारोपों का दौर जारी है। महासभा के राष्ट्रीय अध्यक्ष के रूप में डॉ0 अनूप श्रीवास्तवIRS, सुबोधकांत सहाय एवं चौधरी जितेंद्र नाथ सिंह आमने सामने हैं।
कानपुर कायस्थ समाज के वरिष्ठ संरक्षक श्री एच0एस0 श्रीवास्तव ने श्री सुबोध कांत सहाय को उनके सोशल मीडिया में तैर रहे पत्र के प्रतिउत्तर में खुला पत्र जारी करते हुए शिष्टाचार के साथ लिखा कि आपका कार्यकाल पहले ही समाप्त हो चुका है इसलिए आप महासभा अधिकृत राष्ट्रीय अध्यक्ष नहीं हैं और आपके पत्राचार एवं निर्देशों की वैधता पर सवाल उठता है।
उन्होंने आगे लिखा कि कायस्थ महासभा की आम बैठक में सर्वसम्मति से चौधरी जितेंद्र नाथ सिंह के स्थान पर डॉ0 अनूप श्रीवास्तव IRS को बतौर राष्ट्रीय अध्यक्ष चुना जा चुका है और यह नियुक्ति पूरी तरह से कानूनी और संस्थागत प्रक्रियाओं के अंतर्गत की गई है। श्री हरिशंकर ने कहा कि डॉ0 अनूप महासभा के सर्वसम्मति से स्वीकृत एवं मान्यता प्राप्त राष्ट्रीय अध्यक्ष हैं। उन्होंने श्री सहाय के वायरल पत्र को भ्रामक एवं असत्य करार देते हुए महासभा संगठन से जुड़े कई सवाल भी किए।
श्री हरिशंकर श्रीवास्तव ने कायस्थ संस्थाओं के एकीकरण और कायस्थ समाज के विकास कार्य के लिए राष्ट्रीय अध्यक्ष बनने के साथ एक्शन में आए डॉ0 अनूप श्रीवास्तव की जमकर तारीफ भी की। डॉ0 अनूप श्रीवास्तव की नेतृत्व क्षमता एवं कार्यशैली की प्रशंसा करते हुए श्री हरिशंकर ने कहा कि राष्ट्रीय राजधानी में एक मंच पर 65 से अधिक कायस्थ संस्थाओं को लेकर ऐतिहासिक आयोजन करने वाले डॉ0 अनूप श्रीवास्तव की अगुवाई में निश्चित रूप से महासभा में सांगठनिक तेजी के साथ कायस्थ एकता एवं विकास में मील का पत्थर साबित होगा।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें
Post Comments