Breaking

बुधवार, 5 फ़रवरी 2025

अखिल भारतीय उद्योग व्यापार मंडल द्वारा बसंत पंचमी पर कुंभ मेला क्षेत्र में विशाल भंडारा आयोजित

प्रयागराज बसंत पंचमी पर  दिव्य एवं भव्य महाकुंभ के तीर्थ यात्रियों के हेतु अखिल भारतीय उद्योग व्यापार मंडल द्वारा विशाल भंडारे का आयोजन किया गया। जिला अध्यक्ष लाल मित्तल ने बताया कि भंडारा निरंतर 11 तारीख तक चलेगा। बसंत पंचमी के दिन सुबह से ही महाराज निर्मल  शरण द्वारा तीर्थ यात्रियों को स्वयं अपने हाथ से भंडारा परोसा गया । भंडारे में भारी संख्या में व्यापारी ने अपना सहयोग दिया इसमें प्रमुख रूप से जिला अध्यक्ष गंगा पार राजेंद्र केसरवानी पप्पू भैया ,वरिष्ठ उपाध्यक्ष रमन गुप्ता, महामंत्री गंगा पार सुमित केसरवानी ,जिला अध्यक्ष महिला रतन जायसवाल ,श्वेता मित्तल मीनू गुप्ता, महाराज निर्मल शरण जी के अनेक शिष्य अनुयाई आदि प्रमुख रहे।भोजन प्रसाद सिविल में ही महिला पदाधिकारी द्वारा  घर की तरह बनाया गया। व्यापारियों ने मिलकर श्रद्धालुओं को अत्यंत सेवा भाव, आत्मीयता के साथ, विनम्रता पूर्वक,"अतिथि देवो भव" भावना के साथ आग्रह करके परोसा गया। जिला अध्यक्ष लालू मित्तल ने बताया की 14  ,15 फरवरी को राष्ट्रीय अध्यक्ष, प्रदेश अध्यक्ष, राष्ट्रीय कार्यकारिणी सदस्य, प्रदेश कार्यकारिणी सदस्य के अलावा देश प्रदेश भर के व्यापारियों की बैठक की जाएगी। व्यापारियों को  सपरिवार प्रयागराज कुंभ क्षेत्र में आमंत्रित किया जाएगा। शिविर में डॉक्टरों का निशुल्क चिकित्सा शिविर प्रत्येक दिन 15 फरवरी तक दोपहर 12:00 बजे से 2:00 बजे तक  लगाया जाएगा और उन्हें निशुल्क दवाएं प्रदान की जाएगी।

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

Post Comments