Breaking

बुधवार, 1 जनवरी 2025

Lmp. इस्कॉन की धार्मिक, सांस्कृतिक "उन्नति" ने किया नूतन वर्षाभिनंदन

🔘 नववर्ष विशेष दो दिवसीय धार्मिक सांस्कृतिक प्रतियोगिता "उन्नति" ने भक्तों ने लिया बढ़ चढ़ कर हिस्सा

लखीमपुर खीरी ( स्पर्श सिन्हा )।नगर के इस्कॉन मंदिर में नववर्ष विशेष दो दिवसीय सांस्कृतिक प्रतियोगिताओं का आयोजन हुआ। जिसमें प्रभु श्रीकृष्ण व श्रीमद्भागवत गीता आधारित विभिन्न सांस्कृतिक प्रतियोगिताएं शामिल रहीं। इसमे सैंकड़ों भक्तों ने बड़े ही भक्तिभाव से प्रतिभाग किया।

 इस्कान लखीमपुर के संचालक सुनील मुकुंद प्रभु ने बताया कि लक्ष्यसंधान से लेकर भगवत्पदव्रजन, धारणस्मरण तक संस्कृति और धार्मिक छाप छोड़ती प्रतियोगिताओं में हर वर्ग के भक्तों ने बढ़चढ़ कर हिस्सा लिया। वहीं गौरतलब यह भी रहा कि इन प्रतियोगिताओं में चयनित विजेता भक्तों को त्वरित पुरस्कार देकर उत्साहवर्धित भी किया गया। इसके उपरांत मंदिर परिसर में श्री कृष्ण कथा व कीर्तन सहित भव्य प्रसादम का भक्तों ने खूब आनन्द लिया।

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

Post Comments