उत्तर प्रदेश के अमेठी जनपद में एक शर्मसार कर देने वाला मामला सामने आया है। यहां पुलिस विभाग ही एक जवान रक्षक की जगह भक्षक बन गया। करीब चार महीने पहले पति-पत्नी के झगड़े को लेकर समझौता कराने पहुंचा सिपाही ही पत्नी से इश्क बैठा और चार महीने बाद जब किसी बात को लेकर प्रेमिका से अनबन हुई तो उसके सिर पर खून सवार गया और प्रेमिका की गला दबाकर हत्या कर दी।इसके साथ ही प्रेमिका को दुप्पटे से दरवाजे की कुंडी में टांग दिया. वहीं आरोपी पुलिस कांस्टेबल ने सबूत मिटाने के लिए प्रेमिका का मोबाइल तोड़कर फेंक दिया. मामले में पुलिस ने आरोपी सिपाही को पड़ककर जेल भेज दिया। पूरा मामला अमेठी कोतवाली के सुल्तानपुर रोड स्थित आवास विकास कॉलोनी के पास का है, जहां दिव्या अग्रहरी अपने पति आलोक अग्रहरि और एक छोटी बच्ची के साथ एक रेडीमेड कपड़े की दुकान संचालित करते थे. वहीं किसी बात को लेकर चार महीने पहले पति और पत्नी में झगड़ा हुआ तो उनके झगड़े को शांत कराने के पहुंचे डायल 112 के सिपाही रवि कुमार पत्नी से ही इश्क लगा बैठा और लगातार दोनों के बीच बातचीत होने लगी।सिपाही अपनी प्रेमिका के घर पर मिलने के लिए आने लगा. वहीं जब प्रेमिका सिपाही को अपने साथ रहने के लिए दबाव बनने लगी तो सिपाही ने 28 दिसंबर को घर पर पहुंचकर प्रेमिका की गला दबाकर हत्या कर दी और शव को दरवाजे की कुंडी में टांग दिया. वहीं आरोपी सिपाही ने सबूत को मिटाने के लिए प्रेमिका के मोबाइल को भी तोड़कर फेंक दिया। बीते दो दिन पहले पहले जब पति आलोक अग्रहरि और उसकी पत्नी दिव्या अग्रहरि दुकान को लगाकर खुद बाहर कबाड़ के काम के लिए चला गया तो मौका पाकर जिले में तैनात पुलिस कांस्टेबल रवि कुमार अपनी प्रेमिका से मिलने दुकान पर पहुंच गया और जब वह दिव्या से मिलने के लिए पहुंचा तो दिव्या सिपाही को अपने साथ रहने के लिए दबाव बनाने लगी, जो बात सिपाही को नग़वार लगी और सिपाही ने दिव्या अग्रहरी की दुकान के अंदर बने कमरे में गला दबाकर हत्या कर दी और उसका मोबाइल फोन लेकर फरार हो गया।अपर पुलिस अधीक्षक हरेंद्र कुमार ने बताया कि 28 तारीख को आवास विकास कॉलोनी के पास एक महिला अपने घर की कुंडी से लटकी हुई पाई गई, जिसके बाद पोस्टमार्टम कराकर विवेचना की गई, जिसमें पता चला कि यह घटना 112 में तैनात पुलिस कांस्टेबल रवि कुमार द्वारा की गई थी. रवि कुमार मृतका से लगभग तीन महीने से बातचीत कर रहा था और मृतका रवि कुमार को अपने पास रहने के लिए दबाव बना रही थी. इसी कारण 28 तारीख को पुलिस कांस्टेबल ने मौका पाकर मृतका की गला दबाकर हत्या कर दी. दिव्या के पति की तहरीर पर सिपाही के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर उसे जेल भेज दिया गया है।
बुधवार, 1 जनवरी 2025
Home
/
जनपद
/
अमेठी : पति पत्नी को समझाने गया कांस्टेबल पत्नी से कर बैठा इश्क और फिर प्रेमिका को दी ऐसी सजा
अमेठी : पति पत्नी को समझाने गया कांस्टेबल पत्नी से कर बैठा इश्क और फिर प्रेमिका को दी ऐसी सजा
About दैनिक जनजागरण न्यूज
दैनिक जनजागरण यह एक ऑनलाइन न्यूज़ पोर्टल है, दैनिक जनजागरण पोर्टल के माध्यम से आप सभी प्रकार की खबरें अपने फ़ोन स्क्रीन पर आसानी से पढ़ सकते हैं, लाइव ब्रेकिंग न्यूज़, नेशनल, इन्टरनेशनल न्यूज़, स्पोर्ट्स , क्राइम, पॉलिटिक्स इत्यादि खबरें रोजाना प्राप्त करें..जुडे रहें दैनिक जनजागरण के साथ अपडेटेड रहे सभी प्रकार के ख़बरों से।
जनपद
Tags:
जनपद
सदस्यता लें
टिप्पणियाँ भेजें (Atom)
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें
Post Comments