अन्तर्राष्ट्रीय मैत्री विनिमय कार्यक्रम (क्लब ट्यूनिंग प्रोग्राम) के तहत लायन्स क्लब लखीमपुर उपकार का सात सदस्यीय प्रतिनिधिमंडल नेपाल के धनगढ़ी पहुंचा।
सीमा पर लायन्स क्लब आफ धनगढ़ी ग्रीन सिटी के सदस्यों ने भव्य स्वागत किया। उक्त कार्यक्रम डिस्ट्रिक्ट चेयरपर्सन ट्यूनिंग प्रोग्राम आर्येन्द्र पाल सिंह व लायन्स उपकार के अध्यक्ष शैलेन्द्र प्रताप सिंह के नेतृत्व में सम्पन्न हुआ। धनगढ़ी के होटल सोराय, बिसालनगर के सभागार में यह भव्य कार्यक्रम भारत के राष्ट्र गान के साथ शुरू हुआ। इस अवसर पर लायन्स क्लब आफ धनगढ़ी ग्रीन सिटी ने अपना 13वां चार्टर दिवस भी मनाया। कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में डिस्ट्रिक्ट 325 के निवर्तमान मल्टिपल चेयरमैन सी०बी०चंद व विशिष्ट अतिथि के रूप में डिस्ट्रिक्ट 321बी1 के डिस्ट्रिक्ट चेयरपर्सन ट्यूनिंग प्रोग्राम आर्येन्द्र पाल सिंह ने सहभागिता की।
इस अवसर पर श्री सिंह ने अपने उद्बोधन में नेपाल और भारत के आत्मीय सम्बन्धों को उजागर किया तथा इस कार्यक्रम की सार्थकता को बताया। लायन्स उपकार द्वारा धनगढ़ी के ब्लाइंड केयर एसोसिएशन के सदस्यों को एक हरमोनियम भेंट किया। इस अवसर पर तीन सौ ब्लाइंड स्टिक धनगढ़ी के लायन्स क्लबों ने भेंट की। मैत्री विनिमय कार्यक्रम के तहत एक दूसरे को माल्यार्पण करके अंगवस्त्र व स्मृति प्रतीक भेंट किये गये। लायन्स क्लब लखीमपुर उपकार व धनगढ़ी ग्रीन सिटी के मध्य में सातवीं बार कार्यक्रम आयोजित हुआ।
इस कार्यक्रम की शुरुआत धनगढ़ी ग्रीन सिटी के तत्कालीन अध्यक्ष टेकराज पनेरू, क्वार्डीनेटर देवराज ओझा और लायन्स क्लब लखीमपुर उपकार के तत्कालीन अध्यक्ष आर्येन्द्र पाल सिंह के द्वारा की गई थी। यह सिलसिला आज भी बदस्तूर जारी है। इस कार्यक्रम के माध्यम से दोनों देशों की सांस्कृतिक विरासत, खान-पान व पर्यटन स्थलों को जानने व देखने का अवसर मिला है।
इस सातवें ट्यूनिंग प्रोग्राम में डिस्ट्रिक्ट 321बी1के मण्डलाध्यक्ष मुकेश जैन का सन्देश सभागार में सुनाया गया व उनकी मान्यता पिनें भी वितरित की गईं। कार्यक्रम में लायन्स क्लब लखीमपुर उपकार के अध्यक्ष शैलेन्द्र प्रताप सिंह, ट्यूनिंग क्वार्डिनेटर आर्येन्द्र पाल सिंह, कोषाध्यक्ष राजकुमार सक्सेना, शिशिर अवस्थी, राजशेखर, सौरभ वर्मा व पंकज अग्रवाल ने सहभागिता की। नेपाल से लायन्स क्लब धनगढ़ी ग्रीन सिटी के अध्यक्ष पदम बिक्रम सिंह, क्वार्डीनेटर देवराज ओझा, मनोज खड़का, रोशन श्रेष्ठ, सी०बी०चंद, जनक राज जोशी, डॉ०हेमराज पंत, कैलाश दहल, भरत खड़का, आनंद बहादुर शाह, गोबिंद खातिबाड़ा आदि अनेक सदस्यों ने सहभागिता की।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें
Post Comments