शाहजहांपुर चाइनीज मांझा की वजह से एक और जान चली गई। शाहजहांपुर में ड्यूटी के दौरान बाइक से जा रहे एक सिपाही की गर्दन मांझे की चपेट में आ गई, जिससे उनकी मौके पर ही मौत हो गई।मूल रूप से अमरोहा निवासी 32 वर्षीय सिपाही शाहरूख हसन शाहजहांपुर पुलिस लाइन में तैनात थे।वह राजघाट चौकी से बरेली मोड़ की ओर बाइक से जा रहे थे। दोपहर करीब 12 बजे, अजीजगंज के दुर्गा इंडस्ट्रीज के पास उनकी गर्दन में चाइनीज मांझा फंस गया।मांझा इतनी तेज़ी से उनकी गर्दन में कसा कि उनका गला कट गया और वह बाइक समेत सड़क पर गिर पड़े। उनकी गर्दन से खून बहने लगा, और मौके पर मौजूद लोग सन्न रह गए। स्थानीय लोगों ने तुरंत उन्हें जिला मेडिकल कॉलेज पहुंचाया, लेकिन डॉक्टरों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया।
परिवार को सूचना दी गई
घटना की सूचना सिपाही शाहरूख के परिजनों को दे दी गई है। इस घटना ने उनके परिवार और सहकर्मियों को गहरे सदमे में डाल दिया है।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें
Post Comments