महाकुम्भ नगर प्रयागराज महाकुंभ में 13 साल की नाबालिग बच्ची को संन्यास की दीक्षा देने वाले महंत कौशल गिरि के खिलाफ बड़ी कार्रवाई हुई है। श्री पंच दशनाम जूना अखाड़े ने महंत कौशल गिरि को 7 साल के लिए अखाड़े से निष्कासित कर दिया है। अखाड़े की महासभा ने सर्वसम्मति से उनको अखाड़े से निष्कासित करने का निर्णय लिया। कन्या को वापस परिवार के पास भेज दिया गया है। अखाड़े के प्रवक्ता महंत नारायण गिरी ने वीडियो जारी कर यह जानकारी दी जूना अखाड़े में बगैर बालिग हुए किसी बच्ची को संन्यास की दीक्षा नहीं दी जा सकती है। बालिग होने के बाद ही किसी महिला को संन्यास की दीक्षा जा सकती है। अखाड़े की परंपरा और नियम को तोड़ने पर महंत कौशल गिरि के खिलाफ कार्रवाई हुई है।महंत कौशल गिरि ने 2 दिन पहले ही आगरा के रहने वाली 13 साल की राखी सिंह को संन्यास की दीक्षा दी थी। राखी सिंह आगरा के स्प्रिंगफील्ड स्कूल में 9वीं कक्षा की छात्रा है। उसके पिता आगरा में पेठे का कारोबार करते हैं। 26 दिसंबर को आगरा से संदीप सिंह ढाकरे और रीमा अपने परिवार के साथ संगम क्षेत्र के सेक्टर नंबर 20 में अपने गुरु कौशल गिरिके शिविर में आए। कौशल गिरि जूना अखाड़े के श्री महंत हैं। बीते सोमवार को संदीप और रीमा ने अपनी बड़ी बेटी राखी का पूजा पाठ कर कन्या दान कर दिया था। संन्यास की दीक्षा देने के बाद राखी सिंह को गौरी गिरि नाम दिया गया था। राखी उर्फ गौरी गिरि ने खुद ही साध्वी बनने की इच्छा जताई थी। वह महंत कौशल गिरि के साथ जुड़कर सनातन की सेवा करना चाहती थी।यह मामला सुर्खियों में आने के बाद जूना अखाड़े ने निष्कासन की कार्रवाई की। संत समाज ने भी विरोध शुरू कर दिया। रमता पंच ने इस तरह की गतिविधि को गलत माना। साध्वी बनने आई राखी (गौरी) को वापस उसके माता-पिता के पास भेज दिया गया। साथ ही महंत कौशल गिरी को अखाड़े से निष्कासित कर दिया गया। जूना अखाड़े की आमसभा में यह बड़ा फैसला लिया गया।
रविवार, 12 जनवरी 2025
महंत कौशल गिरी जूना अखाड़े से निष्कासित, नाबालिग बच्ची को दी थी संन्यास की दीक्षा

About दैनिक जनजागरण न्यूज
दैनिक जनजागरण यह एक ऑनलाइन न्यूज़ पोर्टल है, दैनिक जनजागरण पोर्टल के माध्यम से आप सभी प्रकार की खबरें अपने फ़ोन स्क्रीन पर आसानी से पढ़ सकते हैं, लाइव ब्रेकिंग न्यूज़, नेशनल, इन्टरनेशनल न्यूज़, स्पोर्ट्स , क्राइम, पॉलिटिक्स इत्यादि खबरें रोजाना प्राप्त करें..जुडे रहें दैनिक जनजागरण के साथ अपडेटेड रहे सभी प्रकार के ख़बरों से।
महाकुंभ
Tags:
महाकुंभ
सदस्यता लें
टिप्पणियाँ भेजें (Atom)
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें
Post Comments