महाकुम्भ संगम नगरी में गंगा धरा पर 13 जनवरी से 26 फरवरी तक विश्व का सबसे बड़ा धार्मिक आयोजन महाकुंभ होने जा रहा है।महाकुंभ में कई नामी बाबा पहुंचे हैं।महाकुंभ में अभी भी देश-विदेश से बाबाओं के आने का सिलसिला लगातार जारी है।मध्य प्रदेश के रहने वाले एंबेसडर बाबा भी महाकुंभ पहुंचे हैं।बाबा अपनी अनोखी कार को लेकर आकर्षण का केंद्र बने हुए हैं।बाबा 52 साल पुरानी एंबेसडर कार से चलते हैं।इसलिए उन्होंने अपना नाम एंबेसडर बाबा रख लिया है।लोग उन्हें टॉर्जन बाबा के नाम से भी बुलाते हैं।महाकुंभ में पहुंचे एंबेसडर बाबा का नाम महंत राजगिरी है। एंबेसडर बाबा इंदौर से महाकुंभ में पहुंचे हैं।एंबेसडर बाबा अक्सर कुंभ जैसे बड़े आयोजनों में अपनी मौजूदगी दर्ज कराते हैं।एंबेसडर बाबा ने अपने परिवार और सुख सुविधाओं से संन्यास ले रखा है।उनके पास एक एंबेसडर कार ही है। एंबेसडर बाबा जिस एंबेसडर कार से महाकुंभ में आए हैं वह लगभग 52 साल पुरानी है।बाबा इसी एंबेसडर में रहते हैं। एंबेसडर बाबा को 40 साल पहले दान में मिली थी। ऐसे में बाबा ने इसे ही अपना घर बना लिया है।यह हर समय बाबा के साथ रहती है। इस वजह से लोग भी उन्हें अब एंबेसडर बाबा के नाम से जानते हैं।इस एंबेसडर कार को बाबा ने सैफरन कलर में पेंट करा रखा है।एंबेसडर कार 1972 मॉडल की है।एंबेसडर बाबा की उम्र 50 साल से अधिक है।बाबा इसी एंबेसडर कार से पिछले चार साल से कुंभ आ रहे है।इसी में सोते हैं और इसी में खाते हैं। बाबा अपने इस कार को अपनी जिंदगी बताते हैं। एंबेसडर बाबा इन दिनों बाबा महाकुंभ में संगम किनारे कुटिया बनाकर रह रहे हैं।उनकी अनोखी कार भी उनकी कुटीया के सामने खड़ी हुई है। बाबा का कहना हैं कि उन्होंने अपनी कार को मां का दर्जा दिया है। उन्हें इस कार में आध्यात्मिक शांति और संतुष्टि मिलती है।
रविवार, 12 जनवरी 2025
52 साल पुरानी एंबेसडर से महाकुंभ पहुंचे बाबा,कार को दिया मां का दर्जा

About दैनिक जनजागरण न्यूज
दैनिक जनजागरण यह एक ऑनलाइन न्यूज़ पोर्टल है, दैनिक जनजागरण पोर्टल के माध्यम से आप सभी प्रकार की खबरें अपने फ़ोन स्क्रीन पर आसानी से पढ़ सकते हैं, लाइव ब्रेकिंग न्यूज़, नेशनल, इन्टरनेशनल न्यूज़, स्पोर्ट्स , क्राइम, पॉलिटिक्स इत्यादि खबरें रोजाना प्राप्त करें..जुडे रहें दैनिक जनजागरण के साथ अपडेटेड रहे सभी प्रकार के ख़बरों से।
महाकुंभ
Tags:
महाकुंभ
सदस्यता लें
टिप्पणियाँ भेजें (Atom)
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें
Post Comments