अयोध्या राम मंदिर में रामलला के विग्रह की प्राण प्रतिष्ठा की वर्षगांठ पर उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने सामाजिक एकता का आह्वान करते हुए “बंटेंगे तो कटेंगे” नारे को नई धार दी। कहा, “बंटेंगे तो उत्पीड़न मिलेगा और धार्मिक स्थलों को खामियाजा भुगतना पड़ेगा।रामनगरी में तीन दिवसीय प्रतिष्ठा द्वादशी उत्सव का उल्लास छलक रहा था। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने दीप प्रज्वलित कर समारोह का शुभारंभ किया। छह साल के धावक मोहब्बत, जो पंजाब से दौड़ लगाकर अयोध्या पहुंचा है, प्राण प्रतिष्ठा द्वादशी के मंच पर योगी आदित्यनाथ ने उसको सम्मानित करते हुए मोबाइल फोन उपहार में दिया मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने कहा कि एक बात ध्यान रखना होगा कि आज से पहले वह कौन सी परिस्थितियां थीं, जब समाज बंटा था। यदि हम जाति के आधार पर बंटे रहेंगे तो उत्पीड़न झेलना पड़ेगा। एक रहेंगे तो सनातन मजबूत होगा, देश मजबूत होगा। यदि भाषा, क्षेत्रीय और जाति के आधार बंटेंगे तो सबसे पहले इसका खामियाजा हमारे धार्मिक स्थलों को भुगतना पड़ेगा।मुख्यमंत्री योगी आदित्नाथ ने कहा कि शासन से लेकर हर किसी तक जिसने जिस भाषा में समझा, उसे उस भाषा में समझाया गया। आज हम भाव विभोर हो जाते हैं। हमारी तीन पीढ़ियां राम मंदिर आंदोलन से जुड़ी रहीं। यह हमारे लिए अत्यंत गौरव का विषय है।योगी आदित्यनाथ ने कहा ने कहा कि 5 अगस्त 2020 को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने इसी स्थान पर मंदिर के निर्माण की लिए पूजन किया था। 2024 में प्राण प्रतिष्ठा के बाद हर दिन 1.5 से 2 लाख श्रद्धालु यहां दर्शन करते हैं। पहले अयोध्या में महज तीन-चार घंटे ही बिजली मिलती थी। राम जी की पैड़ी में सरयू का जल सड़ता रहता था। सफाई की कोई व्यवस्था नहीं थी। अयोध्या के पास कोई हवाई अड्डा नहीं था। आज अयोध्या के पास अपना हवाई अड्डा है। आज सरयू जी का जल सड़ता नहीं। यहां की सड़कें त्रेतायुग का स्मरण कराती हैं। आज अयोध्या अयोध्या होने का अहसास कराती है।उन्होंने कहा कि अयोध्या एक दिन में ऐसी नहीं बनी है। इसके लिए लाखों लोगों को त्याग करना पड़ा। तपस्या करनी पड़ी। लाखों लोग 500 वर्षों से अपने आराध्य को स्थापित करने के लिए संघर्ष करते रहे। अगले दो वर्षों में राम मंदिर के पूरी तरह तैयार हो जाने पर अयोध्या धाम पूरे विश्व में सबसे सुंदर नगरी के रूप में निखरेगा।मुख्यमंत्री ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में जिस ओर देश बढ़ रहा है, हम सब उसका हिस्सा बने। सत्य को अधिक दिनों तक छिपाया नहीं जा सकता है। कहा कि प्रयागराज की धरती पर महाकुंभ का आयोजन होने जा रहा है। आज अयोध्या जैसी ही सुविधाएं प्रयागराज में भी है। आपकी श्रद्धा है, तो ईश्वर खुद ही आपको शक्ति दे देते हैं।
रविवार, 12 जनवरी 2025
बटेंगे तो होगा उत्पीड़न, धार्मिक स्थलों को भुगतना पड़ेगा खामियाजा : योगी आदित्यनाथ

About दैनिक जनजागरण न्यूज
दैनिक जनजागरण यह एक ऑनलाइन न्यूज़ पोर्टल है, दैनिक जनजागरण पोर्टल के माध्यम से आप सभी प्रकार की खबरें अपने फ़ोन स्क्रीन पर आसानी से पढ़ सकते हैं, लाइव ब्रेकिंग न्यूज़, नेशनल, इन्टरनेशनल न्यूज़, स्पोर्ट्स , क्राइम, पॉलिटिक्स इत्यादि खबरें रोजाना प्राप्त करें..जुडे रहें दैनिक जनजागरण के साथ अपडेटेड रहे सभी प्रकार के ख़बरों से।
धार्मिक
Tags:
धार्मिक
सदस्यता लें
टिप्पणियाँ भेजें (Atom)
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें
Post Comments