Breaking

बुधवार, 8 जनवरी 2025

महाकुम्भ मेले के नाम पर पटरी दुकानदारो का हो रहा उत्पीड़न, महापौर को सौपा ज्ञापन

प्रयागराज आजाद स्ट्रीट वेन्डर युनियन हाकर्स ज्वाइन्ट एक्शन कमेटी के बैनर तले पटरी दुकानदारो ने नगर निगम में किया प्रदर्शन प्रदेश महामन्त्री टाऊन वेंडिंग कमेटी के सदस्य रवि शंकर द्विवेदी ने स्ट्रीट वेन्डर एक्ट 2014 /17 सुप्रीम कोर्ट हाई कोर्ट के आदेशो का नगर निगम कर रहा उलघंन।प्रधान मंत्री नरेन्द्र मोदी ने रेहड़ी पटरी लघु व्यापारियो के लिए फिर से रोजगार करने के लिए पीएम स्वनिधी स्कीम के अंर्तगत 10,20,50 हजार का लोन दिया रहा  दूसरी ओर जिन अधिकारियो द्वारा एल ओ आर जारी किया गया उन्ही अधिकारीयो द्वारा रेहड़ी पटरी दुकानदारो को प्रताड़ित व निष्काशित करने के साथ बिना नोटिस समान उठा लिया जा रहा कुम्भ मेले मे तीर्थ यात्रियो को अच्छी व सस्ते सामानो की आपूर्ती इन्ही फुटपाथ दुकानदारो से होती है नगर निगम पुलिस को सड़क फुटपाथ नालो पर बड़े बड़े शो रूम की गाड़िया जनरेटर का कब्जा नहीं दिखता उन्ही के इशारे पर नगर निगम के कुछ अधिकारियो द्वारा गरीब कमजोर पटरी दुकानदारो को उजाड़ा जा रहा । स्वच्छता सर्वेक्षण के बजट की बंदर बांट की भेट चढ़ रहा आत्म निर्भर भारत के सपने को साकार करता पीएम स्वनिधी लाभार्थी। महापौर गणेश केसरवानी को सौंपा ज्ञापन अतिक्रमण की कार्यवाही पर रोक लगाने मांग की महापौर ने नगर आयुक्त से वार्ता कर समस्या का निस्तारण कराने का दिया आश्वासन । इस दौरान मुकेश सोनकर मो नसीम रंजीता दास इस्तीयक अहमद प्रदीप हनुमान  कुमार अजय सोनी महेन्द्र पम्मू गोलू सुभाष जयसवाल नीतू आन्नद चौरसिया मैरी लाटियस पवन बाधवानी प्रभात मिश्रा अलोक कुमार अजय कुमार  राजू चौधरी आशू पप्पू कपूर चन्द्र मोहित आन्नद सहित.

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

Post Comments