प्रयागराजशंकरगढ़ खंड विकास अधिकारी ब्लॉक मुख्यालय पर बने सरकारी आवास पर निवास नहीं करती हैं। ब्लॉक कार्यालय परिसर में बीडीओ के रहने के लिए आवास बना हुआ है। इसके निर्माण कार्य में लाखों रुपए खर्च किए जा चुके हैं लेकिन अधिकारी यहां निवास नहीं करते हैं। इसलिए अधिकारियों व कर्मचारियों के आवागमन का भी समय निर्धारित नहीं है। वहीं क्षेत्रीय लोगों का कहना है कि बीडीओ के इस रवैए के कारण अन्य अधिकारी और कर्मचारी भी मनमानी कर रहे हैं। कर्मचारियों के कार्यालय आवागमन का समय मनमर्जी पर निर्भर है। ऐसे में फरियादियों को समस्याएं हो रही हैं।जबकि मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ का साफ आदेश है कि जिले के सभी अधिकारी अपने सरकारी आवास में ही निवास करेंगे। बीडीओ को भी ब्लॉक मुख्यालय पर ही निवास करना है। लेकिन फिर भी यहां सीएम के आदेश का पालन होता नहीं दिख रहा है। इसके अलावा बीडीओ के द्वारा रात्रि मेंआवास पर निवास नहीं करने से सचिवों के बने आवास खाली पड़े रहते हैं। क्षेत्रीय लोगों का कहना है कि विकासखंड शंकरगढ़ में तैनात सहायक विकास अधिकारी, समस्त ग्राम पंचायत अधिकारी, अवर अभियंता, अतिरिक्त कार्यक्रम अधिकारी व खंड विकास अधिकारी सहित समस्त स्टाफ रात्रि शहर व अपने घर जाकर निवास करते हैं। जबकि शासन का स्पष्ट आदेश है कि समस्त अधिकारी व कर्मचारी अपने तैनाती स्थल पर ही रात्रि विश्राम करेंगे। शासकीय आवास है तो वहां रहें अथवा किराए का आवास लेकर अपने ही तैनाती क्षेत्र में रात्रि विश्राम करें। शासन के सख्त निर्देश के बाद भी जिला स्तरीय अधिकारी ब्लॉक मुख्यालय पर रुकना मुनासिब नहीं समझते। इन अफसरों के कार्यालय से दोपहर बाद चले जाने और सुबह देर से आने के कारण आमजन को अपनी परेशानियों के निस्तारण को लेकर इधर-उधर भटकना पड़ता है। शंकरगढ़ ब्लाक में 76 ग्राम पंचायतों के बीच संचालित हो रहे विकास का जिम्मा संभाले ब्लॉक मुख्यालय पर कार्यरत अधिकारियों और कर्मचारियों के समय से न मिलने पर विकास कार्य कैसे चल रहा है इसका सहज ही अंदाजा लगाया जा सकता है। सीएम योगी का आदेश यहां नाकाफी साबित हो रहा है। इस बाबत खंड विकास अधिकारी आईएएस भारती मीणा से दूरभाष पर संपर्क करने का प्रयास किया गया मगर फोन नहीं लगने से जानकारी नहीं मिल सकी।
बुधवार, 8 जनवरी 2025
शंकरगढ़ ब्लॉक मुख्यालय पर रात में नहीं रुकते अफसर
About दैनिक जनजागरण न्यूज
दैनिक जनजागरण यह एक ऑनलाइन न्यूज़ पोर्टल है, दैनिक जनजागरण पोर्टल के माध्यम से आप सभी प्रकार की खबरें अपने फ़ोन स्क्रीन पर आसानी से पढ़ सकते हैं, लाइव ब्रेकिंग न्यूज़, नेशनल, इन्टरनेशनल न्यूज़, स्पोर्ट्स , क्राइम, पॉलिटिक्स इत्यादि खबरें रोजाना प्राप्त करें..जुडे रहें दैनिक जनजागरण के साथ अपडेटेड रहे सभी प्रकार के ख़बरों से।
जनपद
Tags:
जनपद
सदस्यता लें
टिप्पणियाँ भेजें (Atom)
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें
Post Comments