Breaking

रविवार, 12 जनवरी 2025

पत्नी पर आपत्तिजनक टिप्पणी के बाद पति ने खाया जहर मौत, पड़ोसी ने दी थी अभद्रता भरी धमकी

पत्नी पर आपत्तिजनक टिप्पणी के बाद पति ने खाया जहर मौत
पड़ोसी ने दी थी अभद्रता भरी धमकी

 अमरोहा में पत्नी के साथ नाजायज संबंध बनाने की पड़ोसी की धमकी से आहत होकर पति ने जहर खाकर जान दे दी। मौके पर पहुंची पुलिस ने जांच के बाद शव पोस्टमार्टम को भेज दिया। आरोपी पड़ोसी के खिलाफ आत्महत्या के लिए उकसाने के आरोप में मुकदमा दर्ज किया गया है। पुलिस ने आरोपी को हिरासत में भी ले लिया है। मामला डिडौली कोतवाली क्षेत्र के एक गांव का है। डिडौली स्थित गांव में एक मजदूर अपने परिवार के साथ रहता है। चार जनवरी को मजदूर अपने घर के बाहर पशुओं को मैली (गन्ना मिल से निकला अपशिष्ट पदार्थ) खिला रहा था। आरोप है कि इसी दौरान पड़ोसी नीटू वहां पहुंचा और उसने पशुओं को मैली खिलाने का विरोध किया। मजदूर ने अपने घर के दरवाजे पर पशुओं को मैली खिलाने की बात कही तो नीटू ने गाली-गलौज करते हुए उसे जान से मारने की धमकी दी। इतना ही नहीं मजदूर की पत्नी को लेकर भी आपत्तिजनक टिप्पणी की।
पड़ोसी ने कहा कि किसी दिन तेरी पत्नी से नाजायज संबंध बनाऊंगा, तू मुझे रोक सके तो रोक लेना। बताया जाता है कि पत्नी के बारे में ये बातें सुनकर मजदूर मानसिक रूप से परेशान हो गया। इसके कुछ देर बाद ही उसने जहर खा लिया। हालत बिगड़ने पर परिजनों ने उसे अस्पताल में भर्ती कराया, जहां शुक्रवार को उपचार के दौरान उसकी मौत हो गई।सूचना पर पुलिस मौके पर पहुंची व जांच पड़ताल की। बाद में शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। सीओ सिटी अरुण कुमार सिंह ने बताया कि मामले में मृतक की पत्नी की तहरीर पर आरोपी नीटू के खिलाफ आत्महत्या के लिए उकसाने व अन्य धाराओं मुकदमा दर्ज कर लिया गया है। आरोपी नीटू को हिरासत में लेकर पूछताछ की जा रही है।

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

Post Comments