महाकुम्भ नगर प्रदेश के पिछड़ा वर्ग कल्याण एवं दिव्यांगजन सशक्तिकरण राज्यमंत्री (स्वतंत्र प्रभार) नरेंद्र कश्यप ने प्रयागराज में दिव्यांगजन सशक्तिकरण विभाग उत्तर प्रदेश द्वारा आयोजित दिव्य महाकुंभ 2025 प्रदर्शनी का उद्घाटन किया। यह प्रदर्शनी मेलाक्षेत्र के सेक्टर 7 में लगभग 5000 वर्ग फीट क्षेत्रफल में आयोजित की जा रही है। प्रदर्शनी के उद्घाटन अवसर पर मंत्री ने प्रदर्शनी में लगाई गई कलाकृतियों का अवलोकन किया और उनके पीछे छिपी दिव्यांगजनों की अद्भुत प्रतिभा और कला की सराहना की।मंत्री नरेंद्र कश्यप ने कहा कि इस प्रदर्शनी का उद्देश्य दिव्यांगजनों की प्रतिभा को मंच प्रदान करना और समाज में उनकी क्षमताओं को पहचान दिलाना है। उन्होंने बताया कि इस प्रदर्शनी में दिव्यांगजनों द्वारा बनाई गई कलाकृतियों और उनके हुनर को प्रदर्शित किया गया है, जो न केवल प्रेरणादायक हैं, बल्कि समाज को दिव्यांगजनों की शक्ति और उनकी क्षमता का अहसास भी कराते हैं। उन्होंने प्रदर्शनी में मौजूद कलाकृतियों की जानकारी ली और दिव्यांगजनों के प्रयासों को सहारा।प्रदर्शनी में सांस्कृतिक कार्यक्रम भी आयोजित किए जाएंगे, जिनके माध्यम से दिव्यांगजनों को अपनी कला और संस्कृति प्रस्तुत करने का अवसर मिलेगा। प्रदर्शनी के दौरान मंत्री ने सभी से आग्रह किया कि वे इस आयोजन में अधिक से अधिक भाग लें और दिव्यांगजनों के प्रति संवेदनशीलता एवं सम्मान का भाव विकसित करें।
रविवार, 12 जनवरी 2025
मंत्री नरेंद्र कश्यप ने दिव्य महाकुंभ 2025 प्रदर्शनी का किया शुभारंभ

About दैनिक जनजागरण न्यूज
दैनिक जनजागरण यह एक ऑनलाइन न्यूज़ पोर्टल है, दैनिक जनजागरण पोर्टल के माध्यम से आप सभी प्रकार की खबरें अपने फ़ोन स्क्रीन पर आसानी से पढ़ सकते हैं, लाइव ब्रेकिंग न्यूज़, नेशनल, इन्टरनेशनल न्यूज़, स्पोर्ट्स , क्राइम, पॉलिटिक्स इत्यादि खबरें रोजाना प्राप्त करें..जुडे रहें दैनिक जनजागरण के साथ अपडेटेड रहे सभी प्रकार के ख़बरों से।
महाकुंभ
Tags:
महाकुंभ
सदस्यता लें
टिप्पणियाँ भेजें (Atom)
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें
Post Comments