महाकुम्भ नगर प्रयागराज 144 वर्ष के मुहूर्त मे लगने वाले महाकुम्भ मे ऐसा संजोग है की स्वर्ग लोक कैसा होता है उसकी अनुभूति सभी देवि देवताओ का महाकुम्भ मे धिरे धिरे आगमन प्रारंभ हो रहा बस किस भेष भूषा मे किस भक्त को कहा कैसे मिल जाए सन्त महात्माओ के भेष मे बस आपको नमन करना जिवन सफल करना क्योकी सभी देवी देवता पहले स्नान से शिवरात्री तक आगमन ईस प्रयागराज की तपो भूमी पर उनका आना जरूरी है ईस लिये सभी प्रयागराज का वासी सभी उनके स्वागत मे लग गये है वही उत्तर प्रदेश के मुख्य मंत्री जी के बार बार आगमन का संकेत है ईस बार का महाकुम्भ भब्य दिब्य सुन्दर स्वच्छ पर्यावरण युक्त गंगा का निर्मल अमृत धारा मे सभी डुबकी लगाकर अपने को कृतार्थ करेगे ईस लिये तिर्थराज प्रयाग को साफ स्वच्छ बनाए रखने के लिये पुरा सासन प्रशासन मेला प्राधिकरण, के सभी अधिकारी, नगर निगम के नगर आयुक्त, महापौर, सभी अधिकारी, सभी कर्मचारी,पुरे शहर और मेला छेत्र को सुबह से रात तक स्वच्छ रखने मे अपने कर्तव्य का निर्वाहन करने मे लगे है जबकी नगर निगम की सृष्टि बेस्ट मैनेजमेंट के चेयरमेन गोपाल जगताप, बिजय बहादुर सिह,अजित शर्मा का विशेष सहयोग दिन रात नुक्कड नाटक, रैली,हर मोहल्ले हर जोन मे तैनात सभी सफाई कर्मचारी और जिसको जिसकी जो जिम्मेवारी दि गयी अपने कार्य को अंजाम देने मे लगे यहा तक की घर-घर लोगो को दुकादारो,रेस्टोरेन्ट, होटलो मे जाकर स्वच्छता के प्रति जागरुक के साथ डस्टवीन का वितरण कर रहे वही सृष्टी बेस्ट मैनेजमेंट के स्वच्छता ब्राण्ड एम्बेसेडर राजेंद्र कुमार तिवारी दुकानजी हर सन्त महात्माओ के अखाड़ो पडालो मे स्लोगन लिखे परिधान पहनकर घूम-घूम स्वच्छता और मुख्य मंत्री जी के निर्देश पॉलिथिन प्लास्टिक मुक्त महाकुम्भ को बनाए रखने के लिये मिट्टी के कुल्हण कप कागज कागज के कप ग्लास पत्तल कटोरी का अपने भंडारो ईस्तेमाल करे जागरुक कर रहे है
शनिवार, 11 जनवरी 2025
स्वर्ग कैसा होता है ? महाकुम्भ मे देखने को मिलेगा : दुकानजी
About दैनिक जनजागरण न्यूज
दैनिक जनजागरण यह एक ऑनलाइन न्यूज़ पोर्टल है, दैनिक जनजागरण पोर्टल के माध्यम से आप सभी प्रकार की खबरें अपने फ़ोन स्क्रीन पर आसानी से पढ़ सकते हैं, लाइव ब्रेकिंग न्यूज़, नेशनल, इन्टरनेशनल न्यूज़, स्पोर्ट्स , क्राइम, पॉलिटिक्स इत्यादि खबरें रोजाना प्राप्त करें..जुडे रहें दैनिक जनजागरण के साथ अपडेटेड रहे सभी प्रकार के ख़बरों से।
महाकुंभ
Tags:
महाकुंभ
सदस्यता लें
टिप्पणियाँ भेजें (Atom)
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें
Post Comments