लखीमपुर। भारत विकास परिषद संस्कृति शाखा लखीमपुर खीरी ने एक विशेष साधारण सभा आयोजित कर बीते वर्ष को हर्षोल्लास से बधाई दी एवं आगामी वर्ष में धर्म, समाज एवं संस्कृति विकास के कार्यक्रमों पर चर्चा कर आगामी आयोजनों की रूपरेखा निर्धारित की। कार्यक्रम की अध्यक्षता शाखाध्यक्ष एडवोकेट आर्येंद्र पाल सिंह ने की एवं संचालन सचिव एडवोकेट रूपाली शुक्ला ने किया।
भारत माता एवं स्वामी विवेकानंद के चित्रों पर पुष्प अर्चन के साथ शुरू हुई इस कार्यक्रम में पिछली कार्यवाही की पुष्टि के साथ संस्कृति शाखा द्वारा पूरे वर्ष किए गए सामाजिक, सांस्कृतिक एवं धार्मिक कार्यों एवं उपलब्धियों का ब्यौरा क्रमवार दिया गया।
नव वर्ष के शुरुआती महीने में आगामी आयोजनों से जैसे स्वास्थ्य शिविर, खिचड़ी भोज, मनोरंजन ( तंबोला )और गणतंत्र दिवस आदि आयोजनों को आयोजित करने पर विमर्श हुआ। इस बीच बैठकों में नियमितता बढ़ाने की प्रेरणादाई पहल करते हुए शाखा प्रशासन ने साधारण सभा में प्रथम 15 मिनट में आने वाले शाखा सदस्यों को लकी ड्रा के माध्यम से सम्मानित भी किया।
इस अवसर पर कोषाध्यक्ष राजशेखर, महिला संयोजिका रंजना गुप्ता, संजय कुमार गुप्ता, शिशिर अवस्थी, मंजू नरेश सक्सेना, नवीन साहनी, नारायण प्रकाश सक्सेना, पूर्णिमा इन्द्र, डाॅ०रमा रमन मिश्रा, मोनी पाण्डेय, राधा मिश्रा आदि लोग उपस्थित रहे।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें
Post Comments