अंतरराष्ट्रीय वैश्य महासम्मेलन उत्तर प्रदेश द्वारा जनपद अध्यक्षों हेतु एक दिवसीय विशेष कार्यशाला 'लीडरशिप कैंप' का आयोजन लखनऊ में किया जा रहा है।
सीतापुर रोड स्थित बृज की रसोईं में अंतरराष्ट्रीय वैश्य महासम्मेलन उत्तर प्रदेश के प्रदेश अध्यक्ष डा नीरज बोरा विधायक लखनऊ उत्तर की अध्यक्षता में संपन्न हो रही उक्त कार्यशाला में प्रदेश की विभिन्न जनपदों के अध्यक्ष एवं महामंत्री सम्मिलित होकर संगठन के स्वरूप, कार्यप्रणाली एवं संरचना के साथ साथ आगामी योजनाओं एवं गतिविधियों पर चर्चा करेंगे।
कार्यशाला के दौरान प्रदेश महामंत्री डा अजय कुमार गुप्ता, प्रदेश कोषाध्यक्ष सुनील अग्रवाल, क्षेत्रीय अध्यक्ष काशी चंद्रांशु गोयल, क्षेत्रीय अध्यक्ष अवध राम मोहन गुप्त, क्षेत्रीय अध्यक्ष पश्चिम अमित वार्ष्णेय, क्षेत्रीय अध्यक्ष बृज जगमोहन गुप्ता एवं प्रभारी बुंदेलखंड शिव कुमार सोनी सहित विभिन्न प्रादेशिक पदाधिकारी सम्मिलित रहेंगे। इस अवसर पर नेतृत्व के गुणों, प्रक्रिया, कार्यक्रम संयोजन प्रक्रियादि विषयों पर रुचिकर प्रशिक्षण भी संपन्न होगा। उपरोक्त जानकारी क्षेत्रीय अध्यक्ष अवध क्षेत्र राम मोहन गुप्त द्वारा प्रदान की गई।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें
Post Comments