Breaking

सोमवार, 27 जनवरी 2025

गणतंत्र दिवस के अवसर पर लखीमपुर में हुआ अमर बलिदानी शहीद स्मारक का उद्घाटन

🔘 2000 से अधिक नगरवासियों ने पहुंचकर की पालिका परिषद की सराहना

लखीमपुर। गणतंत्र दिवस के सुअवसर पर लखीमपुर के आवास विकास मोहल्ले में नगर पालिका परिषद द्वारा बने अमर बलिदानी शहीद स्मारक का उद्घाटन किया गया। यह भव्य उद्घाटन नगर विकास राज्यमंत्री राकेश राठौर, सदर विधायक योगेश वर्मा की गरिमामई उपस्थिति में हुआ। 
गणतंत्र दिवस पर आयोजित इस अमर बलिदानी शहीद स्मारक के उद्घाटन के अवसर पर अमर बलिदानियों के साहसिक बलिदान को याद करते हुए उनके संघर्ष की विजयी गाथा पर प्रकाश डाला गया। नगर पालिका परिषद अध्यक्षा डॉ0 ईरा श्रीवास्तव ने सभी को धन्यवाद ज्ञापित करते हुए कहा कि निश्चित रूप से यह स्मारक हमें हमारे अमर शहीदों के संघर्ष और बलिदान की याद दिलाता रहेगा, आने वाली पीढ़ियों को प्रेरणा प्रदान करेगा।
 इस अवसर पर नगर पालिका परिषद के अधिशाषी अधिकारी संजय कुमार, पालिका कर्मी एवं नगर के अन्य गणमान्य लोग मौजूद रहे। अमर शहीद स्मारक पर पहले दिन देर शाम तक नगरवासियों का तांता लगा रहा। गणतंत्र दिवस पर पूरे दिन 2000 से अधिक स्थानीय नागरिकों ने पहुंचकर स्मारक की दिव्यता व भव्यता को नजदीकी से देखा एवं पालिका परिषद की सराहना की।

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

Post Comments