Breaking

मंगलवार, 28 जनवरी 2025

8 करोड़ श्रद्धालु लगाएंगे डुबकी मौनी अमावस्या के दिन टूटेंगे रिकॉर्ड स्नान के बाद लाएं ये चीजें सौभाग्य-समृद्धि में होगी वृद्धि


महाकुम्भ नगर मौनी अमावस्या के दिन भारी संख्या में श्रद्धालु महाकुंभ प्रयागराज पहुंचेंग। मान्यता है कि मौनी अमावस्या के दिन तर्पण, पिंडदान और श्राद्ध करने से पितरों को मोक्ष की प्राप्ति होती है। ऐसे में कुंभ प्रशासन की ओर से से श्रद्धालुओं से प्रयागराज आने की अपील की जा रही है। मेला प्रशासन की ओर से आधिकारिक एक्स हैंडल से कुंभ में शामिल होने की बात कही जा रही है। महाकुंभ के एक्स हैंडल से कहा गया है कि आइए, आप भी महाकुम्भ में शामिल होकर आस्था की डुबकी लगाइए।
महाकुंभ का दूसरा अमृत स्नान 29 जनवरी को आयोजित होने जा रहा है। प्रशासन के मुताबिक, इस दिन 8 करोड़ से अधिक श्रद्धालुओं के संगम आने की उम्मीद है। यह दिन इसलिए भी खास है क्योंकि इसी दिन मौनी अमावस्या की तिथि भी है, जिसका हिंदू धर्म में काफी महत्व है। ऐसे में अगर आप भी महाकुंभ आ रहे हैं तो यहां से कुछ शुभ चीजें लाई जा सकती हैं, जो आपके जीवन में सुख-समृद्धि को बढ़ा सकता है। अगर आप महाकुंभ में मौनी अमावस्या के दिन जा रहे हैं तो गंगाजल के अलावा ये कुछ चीजें घर ला सकते हैं।प्रयागराज के जिस मेला क्षेत्र में यह महाकुंभ लगा हुआ है, यहां तीन नदियों गंगा,यमुना और अदृश्य सरस्वती का संगम भी है। ऐसे में इस भूमि से थोड़ी-सी रेत घर लाना सदियों की पुरानी परंपरा है। इस घर लाकर लाल कपड़े में बांधकर घर के मंदिर में रख दें या फिर तुलसी के पौधे की जड़ में डाल दें। घर में सुख-समृद्धि बनी रहेगी।
हिंदू धर्म में रुद्राक्ष और तुलसी की माला का विशेष महत्व बताया गया है। रुद्राक्ष को भगवान शंकर का आंसू माना गया है। यह शिव जी का आशीर्वाद भी माना गया है, जो घर की निगेटिव एनर्जी को खत्म कर देता है। वहीं, तुलसी की माला को काफी पवित्र पौधा माना गया है, इससे भी घर में भगवान विष्णु की कृपा बनी रहती है।संगम तट पर स्नान के बाद बगल में ही लेटे हनुमान मंदिर में जाएं, यहां से तुलसी के कुछ पत्ते ले लें। फिर उसे लाल कपड़े में बांधकर अपनी तिजोरी या घर के किसी सुरक्षित स्थान पर रख लें। इसे ईश्वर का आशीर्वाद माना जाता है।महाकुंभ के मेले में अगर आपको यहां कहीं शंख दिख जाए तो उसे घर जरूर ले आएं। माना गया है कि शंख में सभी देवी-देवताओं का वास होता है, ऐसे में महाकुंभ से शंख को घर लाना बेहद शुभकारी साबित हो सकता है।

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

Post Comments