प्रयागराज पुलिस आयुक्त एवं अतिरिक्त पुलिस आयुक्त के निर्देशन में अपराध एवं अपराधियों के विरुद्ध चलाये जा रहे अभियान के क्रम में पुलिस उपायुक्त गंगानगर के कुशल पर्यवेक्षण में व सहायक पुलिस आयुक्त सोरांव के कुशल नेतृत्व में गंगानगर-जोन के थाना नवाबगंज पुलिस टीम द्वारा रविवार को पशु क्रुरता करने वाले चार अभियुक्त 1. तौकीर अहमद पुत्र शहजादे अहमद निवासी ग्राम ननवई गूलामीपुर थाना कोखराज जनपद कौशाम्बी. मो गुफरान पुत्र रियाज हसन निवासी ग्राम गोविन्द पुर गोरियो थाना सैनी जनपद कौशाम्बी. मो अख्तर पुत्र मुर्तजा खान निवासी ग्राम शेरघाटी थाना शेरघाटी जनपद गया बिहार. आविद राईन पुत्र साबिर राईन निवासी ग्राम बाजार मोहल्ला उसिया थाना दिलदारनगर जनपद गाजीपुर को थाना नवाबगंज क्षेत्रान्तर्गत ग्राम धरणी-धर का पुरा के पास से 5 ट्रकों में लदे 67 भैंस, 1 मृत भैंस, 3 लंगड़ी भैंस, 3 भैंसा व कूटरचित वाहन दस्तावेज के साथ गिरफ्तार किया गया । गिरफ्तार अभियुक्तों ने पूछताछ पर बताया कि कूटरचना कर वाहन.ट्रकों के दस्तावेजों को तैयार किया जाता है। जिससे पशुओं भैंसों को वध करने हेतु एक जनपद से दुसरे जनपद ले जाया जाता है । असद उर्फ अरसद, अरमान कुरैशी, अहमद, मोबिन उर्फ अकील द्वारा पशुओं से लदे ट्रकों को पुलिस के पकड़े जाने से बचने के लिये आगे-आगे चलकर लोकेशन दिया जाता था जिससे हम लोग आराम से निकल जाते थे, जिसके एवज में हम लोगों द्वारा 2000/- रूपये प्रति चक्कर दिया जाता था । चेकिंग दौरान उपरोक्त अभियुक्तों के कब्जे से पांच ट्रकों में लदे 67 भैंस, 01 मृत भैंस, 03 लंगड़ी भैंस, 03 भैंसा व कूटरचित वाहन दस्तावेज की बरामदगी की गयी, एवं कई विभिन्न धारा में स्थानीय पुलिस ने मुकदमा पंजीकृत किया गया।
मंगलवार, 7 जनवरी 2025
Home
/
जनपद
/
प्रभारी निरीक्षक अनिल कुमार मिश्रा द्वारा कब्जे से 5 ट्रकों में 67 भैंस, 1 मृत भैंस, 3 लंगड़ी भैंस, 3 भैंसा व कूटरचित वाहन दस्तावेज बरामद
प्रभारी निरीक्षक अनिल कुमार मिश्रा द्वारा कब्जे से 5 ट्रकों में 67 भैंस, 1 मृत भैंस, 3 लंगड़ी भैंस, 3 भैंसा व कूटरचित वाहन दस्तावेज बरामद
About दैनिक जनजागरण न्यूज
दैनिक जनजागरण यह एक ऑनलाइन न्यूज़ पोर्टल है, दैनिक जनजागरण पोर्टल के माध्यम से आप सभी प्रकार की खबरें अपने फ़ोन स्क्रीन पर आसानी से पढ़ सकते हैं, लाइव ब्रेकिंग न्यूज़, नेशनल, इन्टरनेशनल न्यूज़, स्पोर्ट्स , क्राइम, पॉलिटिक्स इत्यादि खबरें रोजाना प्राप्त करें..जुडे रहें दैनिक जनजागरण के साथ अपडेटेड रहे सभी प्रकार के ख़बरों से।
जनपद
Tags:
जनपद
सदस्यता लें
टिप्पणियाँ भेजें (Atom)
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें
Post Comments