Breaking

मंगलवार, 7 जनवरी 2025

उन्नाव : नाबालिग ननद और भाभी का प्यार शादी की इच्छा घरवालों पर मारपीट और जहर पिलाने का आरोप


उन्नाव जिले के बांगरमऊ थाना क्षेत्र में एक नाबालिग युवती और उसकी रिश्‍ते की भाभी के बीच प्रेम संबंधों का मामला सामने आया है। युवती का आरोप है कि वह अपनी भाभी से शादी करना चाहती है, लेकिन महिला के परिजनों ने इस रिश्ते का विरोध करते हुए दोनों के साथ मारपीट की और युवती को जहर भी पिला दिया। युवती का कहना है कि जब वह अपनी प्रेमिका से मिलने आई थी, तब महिला के परिजनों ने उसे पकड़ लिया और जहर पिला दिया। इसके बाद युवती के पिता उसे इलाज के लिए अस्पताल लेकर गए।
पुलिस ने इस मामले में संज्ञान लिया है, और सीओ बांगरमऊ अरविंद चौरसिया ने कहा है कि अगर युवती के परिजनों की ओर से शिकायत दर्ज होती है, तो नियमानुसार कार्रवाई की जाएगी। फिलहाल यह मामला चर्चा का विषय बना हुआ है, क्योंकि दो युवतियों के बीच प्रेम प्रसंग ने लोगों को हैरान कर दिया है।

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

Post Comments