गाजीपुर चंदौली से गाजीपुर आए किशोर प्रेमी ने महिला प्रेमिका से मुलाकात न होने पर क्षुब्ध होकर जहर खाकर जान दे दी। बताया गया कि महिला ने मिलने से इंकार कर दिया था। वह रात भर उसके दरवाजे पर उसका इंतजार करता रहा। इधर, मृतक के चाचा ने आरोप लगाया कि महिला ने किशोर को बुलाकर कुछ लोगों की मदद से उसे जहर खिला दिया। पुलिस मामले की जांच कर रही है।चंदौली जनपद के थाना केदरवा अंतर्गत ककरेत गांव निवासी आशुतोष राय (15) का दिलदारनगर थाना क्षेत्र के एक गांव में दो बच्चों की मां से प्रेम संबंध था। वह अपने माता-पिता का इकलौता बेटा था। पुलिस के मुताबिक, दोनों के प्रेम की जानकारी दोनों के परिवारवालों को थी। मामले को लेकर पंचायत भी हो चुकी थी। नव वर्ष पर महिला से मिलने के लिए किशोर उसके घर पहुंच गया, लेकिन महिला ने उससे मिलने से इंकार कर दिया। किशोर पूरी रात महिला के दरवाजे पर इंतजार में खड़ा रहा और सुबह होने पर उसने जहर खा लिया। किशोर के चाचा सतीश राय ने तहरीर देते हुए आरोप लगाया कि महिला ने खुद आशुतोष को बुलाया और कुछ लोगों के सहयोग से उसे जबरदस्ती जहर खिला दिया। हालत खराब होने पर आसपास के लोगों ने इसकी सूचना पुलिस को दी। मौके पर पहुंची ने पुलिस किशोर को अचेतावस्था में जमानिया सदर अस्पताल ले गई। वहां से उसे जिला अस्पताल रेफर कर दिया गया। बीती रात उसकी मौत हो गई। वहीं, थाना प्रभारी निरीक्षक अशोक कुमार मिश्रा ने बताया शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है। प्रारंभिक जांच में यह बात सामने आ रही है कि किशोर ने विषाक्त पदार्थ खाकर जान दे दी।
रविवार, 5 जनवरी 2025
प्रेमिका के घर की चाैखट पर प्रेमी ने खाया जहर तड़पता देखती रही 2 बच्चों की मां

About दैनिक जनजागरण न्यूज
दैनिक जनजागरण यह एक ऑनलाइन न्यूज़ पोर्टल है, दैनिक जनजागरण पोर्टल के माध्यम से आप सभी प्रकार की खबरें अपने फ़ोन स्क्रीन पर आसानी से पढ़ सकते हैं, लाइव ब्रेकिंग न्यूज़, नेशनल, इन्टरनेशनल न्यूज़, स्पोर्ट्स , क्राइम, पॉलिटिक्स इत्यादि खबरें रोजाना प्राप्त करें..जुडे रहें दैनिक जनजागरण के साथ अपडेटेड रहे सभी प्रकार के ख़बरों से।
जनपद
Tags:
जनपद
सदस्यता लें
टिप्पणियाँ भेजें (Atom)
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें
Post Comments