प्रयागराज स्वतंत्रता संग्राम में अपने प्राणों की आहुति देने वाले महान शहीदों को श्रद्धांजलि देने के लिए शनिवार को प्रयागराज के शहीद वॉल पर एक भावपूर्ण कार्यक्रम का आयोजन किया गया। इस अवसर पर शहीद नियामउल्ला, सूरज नारायण, सोहन लाल और हरनारायण की शहादत को विशेष रूप से याद किया गया। पीएसी के बैण्ड ने राष्ट्र धुन बजाकर नमन किया।
शहीद वॉल के संस्थापक वीरेंद्र पाठक ने बताया कि इन शहीदों का नाम इतिहास के पन्नों में स्थान नहीं पा सका था। उनकी स्मृति को जीवित रखने और उनकी वीरता को सम्मानित करने के उद्देश्य से 2015 में शहीद वॉल की परिकल्पना की गई। आज यह न केवल प्रयागराज, बल्कि उत्तर प्रदेश का एक प्रमुख स्मारक बन चुका है।कार्यक्रम में मुख्य अतिथि इलाहाबाद हाईकोर्ट के शासकीय अधिवक्ता आशुतोष संड ने शहीदों को श्रद्धांजलि अर्पित करते हुए दीप जलाया। उन्होंने कहा इन शहीदों के बलिदान के कारण ही आज हम स्वतंत्र भारत में सांस ले रहे हैं। हमें हमेशा इनकी कुर्बानी को याद रखना चाहिए।इस अवसर पर पीएसी के जवानों ने बैंड ने देशभक्ति की धुनें बजाईं, जिसने उपस्थित जनसमूह को भावविभोर कर दिया। राष्ट्रगीत की धुन पर उपस्थित लोगों ने सामूहिक रूप से देशभक्ति गीत गाए और शहीदों को नमन किया।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें
Post Comments