Breaking

रविवार, 5 जनवरी 2025

महाकुम्भ 2025 के आयोजन में यात्रियों की सुरक्षा के लिए आरपीएफ उमरे. पूर्ण मुस्तैद एवं सतर्क

महाकुम्भ नगर महाकुम्भ-2025 की सुरक्षा व्यवस्था की तैयारियों को जॉचने के लिए श्री अमिय नन्दन सिन्हा महानिरीक्षक आरपीएफ, उमरे के द्वारा एक बार फिर प्रयागराज जंक्शन का निरीक्षण किया गया। उनके द्वारा प्रयागराज स्टेशन पर बने सभी यात्री बाड़ों, फुट ओवर ब्रिज, प्लेटफार्मो, सिटी साइड व सिविल लाइन साइड से क्रमशः यात्रियों के प्रवेश व निकास इत्यादि की व्यवस्थाओं को गहनता से निरीक्षण किया गया। स्टेशन पर सभी प्रवेश द्वारों सुरक्षा व्यवस्था हेतु डोर फ्रेम मेटल डिटेक्टर, हैण्ड हेंड मेटल डिटेक्टर, वैगेज स्कैनर व डॉग स्क्वाड के माध्यम से सघन चेकिंग कराने हेतु दिशा-निर्देशित किया ताकि इस महा आयोजन के दौरान किसी भी अप्रिय घटना को होने से रोका जा सके तथा कोई भी अनाधिकृत व्यक्ति स्टेशन में प्रवेश न कर सके। प्रयागराज स्टेशन पर आरपीएफ के कोरस कमाण्डों की 01 कम्पनी को भी विशेष रूप से सुरक्षा व्यवस्था व किसी भी आपात स्थिति से निपटने के लिए तैनात किया गया है। महोदय के द्वारा स्टेशन के इन्टरनल व एक्सटरनल मूवमेन्ट प्लान का भी जायजा लिया तथा महाकुम्भ-2025 के शाही स्नानों में भीड़ के दौरान स्टेशन के इन्टरनल व एक्सटरनल मूवमेन्ट प्लान को सही से लागू करने हेतु दिशा-निर्देश दिये। निरीक्षण के दौरान वरि मण्डल सुरक्षा आयुक्त रेसुब, प्रयागराज श्री विजय प्रकाश पंडित व रेसुब के अन्य अधिकारियों व निरीक्षकों को महाकुम्भ-2025 के सम्बन्ध में महत्वपूर्ण दिशा-निर्देश दिये गये। सुरक्षा के मद्देनजर रेल द्वारा आने वाले श्रद्वालुओं की सुरक्षा के साथ-साथ रेलवे स्टेशनों व रेलवे टैªªक की सुरक्षा हेतु आरपीएफ/उमरे के द्वारा व्यापक स्तर पर तैयारिया की गयी है। प्रयागराज जंक्शन पर लगभग 1100 बल सदस्यों को महाकुम्भ-2025 में सर्तकता व पूर्ण मुश्तैदी के साथ अपने कर्तव्यों का निर्वहन करने के साथ-साथ मेले में आये सभी श्रद्वालुओं के साथ मधुर व्यवहार एवं सेवा भाव से सहायता करने हेतु दिशा-निर्देशित किया गया तथा रेल सुरक्षा बल के सभी स्टाफ को यात्रियों की सहायता में सेवा भाव से सदैव तत्पर रहने का संकल्प भी दिलाया गया।

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

Post Comments