Breaking

बुधवार, 15 जनवरी 2025

सुप्रसिद्ध भजन गायिका स्वाति मिश्रा की बीकेटी यात्रा शेड्यूल/16 जनवरी, 2025

  "राम आएंगे फेम" अंतरराष्ट्रीय भजन गायिका स्वाति मिश्रा आगामी 16 जनवरी को दोपहर में मां चन्द्रिका देवी के दर्शन करेंगी। लखनऊ शहर से लेकर मन्दिर परिसर, कठवारा तज जगह-जगह उनका स्वागत-अभिनंदन होगा।
इसी कड़ी में वह समाजसेवी नागेन्द्र बहादुर सिंह चौहान के घर "जंगलवा" में सौ से अधिक जरूरतमंदों को केजान इंटरनेशनल कॉपरेशन के सौजन्य से कम्बल वितरण करेंगी।
------------------
सुबह 10.30 बजे/ ताड़ीखाना, लखनऊ
      समाजसेवी प्रहलाद सिंह एडवोकेट, सभासद प्रदीप शुक्ला टिंकू व भाजपा मंडल अध्यक्ष शैलेन्द्र कुमार मौर्या अपने साथियों सँग विंध्याचल मन्दिर के पास स्वाति मिश्रा का स्वागत करेंगे।
-----------------------
पूर्वाह्न 11.00बजे/ रामेश्वरम कॉलेज
   विद्या भारती के जिला मंत्री कौशल कुमार सिंह एडवोकेट, भाजपा कार्यकर्ता राम शंकर यादव, पार्षद दीपक लोधी, समाजसेवी राकेश सिंह चौहान, भाजपा नेता अमरेन्द्र सिंह एवं बब्ली सिंह चौहान आदि द्वारा भजन गायिका का स्वागत किया जाएगा।
---------------------
पूर्वाह्न 11.15 बजे/ छठामील 
    पूर्व सभासद अवनीश सिंह चौहान डब्ल्यू व उनके साथियों द्वारा स्वाति मिश्रा का अभिनंदन
----------------------
पूर्वाह्न 11.25 बजे/बीकटी बड़ी बाजार
    बख़्शी का तालाब बड़ी बाजार में संयुक्त उद्योग व्यापार मंडल द्वारा अध्यक्ष वेद रत्न सिंह चौहान के नेतृत्व में स्वाति मिश्रा का अभिनंदन किया जाएगा।
-----------------------
दोपहर 11.35 बजे/ चन्द्रिका देवी मोड़
   अजय सिंह तोमर, अनूप सिंह चौहान व उनके साथियों द्वारा स्वाति मिश्रा का स्वागत-सत्कार होगा।
---------------------
अपराह्न 11.40 बजे/जंगलवा, रामपुर देवरई
 समाजसेवी नागेन्द्र बहादुर सिंह चौहान के घर "जंगलवा" में स्वाति जी का स्वागत-सत्कार होगा।
  यहां पर स्वाति मिश्रा विभिन्न गांवों के सौ से अधिक निर्धन/असहाय/बुजुर्ग/विधवा महिलाओं को केजान इंटरनेशनल कॉपरेशन की तरफ से कम्बल वितरण करेंगी।
  स्वाति जी जंगलवा में स्थानीय पत्रकारों से वार्ता भी करेंगी।
---------------------
अपराह्न 12.30 बजे/मां चन्द्रिका देवी मंदिर
भजन गायिका स्वाति मिश्रा अपनी टीम के साथ मातारानी की पूजा-अर्चना करेंगी।
-----------------------
अपराह्न 1.00 बजे/ कठवारा रिजॉर्ट
   आशीष सिंह चौहान के नवनिर्मित रिजॉर्ट में स्वाति मिश्रा जी का सम्मान एवं स्वल्पाहार होगा।
--------------------
  शाम 4 बजे/ होटल लेबुआ
   केजान आईएनसी के द्वितीय स्थापना दिवस में स्वाति मिश्रा देंगी अपनी प्रस्तुति
   यहां कार्यक्रम के पहले वह लखनऊ के पत्रकार साथियों से भेंटवार्ता भी करेंगी।
--------------------
विशाल कुमार सिंह
प्रसिडेंट-केजान इंटरनेशनल कॉपरेशन
8948442297
नागेन्द्र बहादुर सिंह चौहान
पत्रकार/समाजसेवी
7800001525

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

Post Comments