Breaking

मंगलवार, 17 दिसंबर 2024

Lmp. सर्वत्र हरियाली ध्येय को लेकर अथक चल रहा है 'पर्यावरण मित्र समूह'

"धरा को सजाने, इसे हरा-भरा बनाने" में जरूरी है सामूहिक भागीदारी 
•••••••••••••••••••••••••••••••••

यूं तो सभी कभी ना कभी, कहीं ना कहीं पौधरोपण करते हैं पर उनकी संरक्षा और देखभाल कम ही कर पाते हैं, इसी तथ्य, गर्मी के मौसम में बढ़े भीषण पारे, तपिश और निरंतर बढ़ते प्रदूषण की समस्या को दृष्टिगत रखते हुए नगर में गठित हुआ  "पर्यावरण मित्र समूह" पूरे मनोयोग से अपने दायित्वों और जिम्मेदारी को निभा रहा है। 

नगर को हरा भरा बनाने के उद्देश्य से पर्यावरण मित्र समूह और इसकी कोर कमेटी द्वारा विभिन्न संस्थाओं, सेवियों के सहयोग से भरपूर उत्साह, लगन एवं सुनिश्चित कार्ययोजना के साथ विभिन्न स्थानों पर ट्री गार्ड्स सहित पौधारोपण करके उन्हें न केवल ईंटों के सुरक्षा घेरे से सजाया संवारा अपितु निरंतर इनकी देखभाल, पौधों को पानी देने तथा इनके रख रखाव हित निरंतर चौकसी का क्रम अनवरत जारी रखा है। 

एक ओर जहां जल सेवा के क्षेत्र में नगर पालिका परिषद का निरंतर और अति महत्वपूर्ण सहयोग तथा पर्यावरण मित्र समूह द्वारा नियुक्त कर्मियों एक निश्चित अंतराल पर किए जा रहे प्रयास पौधों को पेड़ बनने में सहयोग कर रहे हैं तो वहीं दूसरी ओर कोर कमेटी सदस्यों एवं विभिन्न जागरूक पर्यावरण प्रेमियों के नियमित भ्रमण, निरीक्षण और पौधों व ट्री गार्ड्स की संरक्षा-देखभाल के कार्य भी लखीमपुर की धरा को सजाने इसे हरा भरा बनाने की दिशा में महत्वपूर्ण योगदान दे रहे हैं। इस कार्य में जिला प्रशासन और वन विभाग का भी समय-समय पर विशेष सहयोग प्राप्त होता रहा है।

गुरु गोविन्द सिंह चौक की तीनों सड़कों के डिवाइडरों पर जाली सहित रोपित कनेर के पौधे भी अब बढ़ने लगे हैं, किन्तु यहां से कई पौधों के गायब हो जाने, संरक्षा हित लगाई गई जाली को काट कर गायब कर लिए जाने, शहर के विभिन्न स्थानों से पौधों व ट्री गार्ड्स को नुकसान पहुंचाने यहां तक कि ट्री गार्ड्स को काट कर ले जाने की घटनाओं से पर्यावरण मित्र आहत हैं।

अब की जब शीत लहरी धीरे धीरे बढ़ रही है और ऐसे में पौधों को विशेष देखभाल की आवश्यकता है तो सभी को बढ़ चढ़ कर, पर्यावरण मित्र समूह और नगर में चलाए गए हरियाली के अभियान में अपनी महती भूमिका का निर्वहन करना जरूरी है, साथ ही जरूरी है नगर की स्वच्छता और सुंदरता भी।

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

Post Comments