Breaking

मंगलवार, 17 दिसंबर 2024

कोलकाता : ‘वाराही’ द्वारा आयोजित नटी बिनोदिनी नाटक पर संगोष्ठी तथा कवि सम्मेलन

रविवार, 15 दिसम्बर, कोलकाता महानगर की साहित्यिक संस्था ‘वाराही' द्वारा बड़ा बाज़ार लाइब्रेरी के विष्णुकांत शास्त्री सभागार में, प्रख्यात नाटककार प्रताप जायसवाल द्वारा अनुवादित हिंदी नाटक ‘नटी बिनोदिनी’ पर संगोष्ठी तथा  भव्य कवि सम्मेलन का आयोजन वाराही की अध्यक्ष नीता अनामिका एवं सचिव अरुण कुमार के संयोजन में किया गया| 

कार्यक्रम के पहले सत्र में प्रताप जायसवाल एवं आलोकपर्णा गुहा द्वारा बहुचर्चित हिंदी नाटक ‘नटी बिनोदिनी’ से जुड़ा कुछ अंश, संवाद रूप में प्रस्तुत किया गया एवं इनके साथ साथ बांग्ला सिनेमा जगत से जुड़ी अभिनेत्री सारबोरी मुखर्जी, रंगकर्मी खुर्शीद इकराम मन्ना, प्रेम कपूर एवं राज मिठौलिया ने भी इस बहुचर्चित नाटक से जुड़ी प्रेस कांफ्रेंस में अपने वक्तव्य प्रस्तुत किये| इस सत्र का संचालन नीता अनामिका ने किया| यूनिवर्सल लिटिल थिएटर द्वारा आयोजित नाटक नटी बिनोदिनी का मंचन 22 दिसंबर, गिरीश मंच, कोलकाता शाम 6 बजे होने जा रहा है। गिरीश घोष के प्रति श्रद्धांजलि दिए जाने वाले इस नाटक का प्रवेश निशुल्क है। दूसरे सत्र में कवि सम्मेलन आयोजित हुआ जिसकी अध्यक्षता की नन्दलाल रौशन ने एवं संचालन किया रामाकांत सिन्हा ने| सत्र का प्रारंभ हुआ आलोक चौधरी द्वारा गणेश वन्दना के साथ और उसके बाद उपस्थित सभी कवियों व कवयित्रियों ने अपनी बेहतरीन रचनाओं की प्रस्तुति देकर कार्यक्रम को यादगार बना दिया| इन रचनाओं में नंदलाल रौशन की ‘ज़िन्दगी तुझको बहुत प्यार से पाला मैंने’, डॉ० ऊषा साव की ‘सलाम करने को जी चाहता है’, दयाशंकर मिश्र की ‘रामदुलारे की दुल्हनिया फोन चलाना सीख गयी है’, रणजीत भारती की ‘धरती बांटी अम्बर बांटा, मत बांटो इंसान को’ एवं नीता अनामिका की ‘दृष्टिकोण’ विशेष रूप से सराही गयी| 

अन्य जिन कलमकारों ने अपनी रचनाओं से तालियाँ बटोरी उनके नाम हैं – रामाकांत सिन्हा, शफिकुद्दीन शायन, पुनीत अगरवाल, शकील गौंडवी, डॉ० शिप्रा मिश्रा, नंदू बिहारी, डॉ० मीना विष्णु, आलोक चौधरी, बिकास ठाकुर, प्रदीप धानुक, रामनारायण झा, कालिका प्रसाद उपाध्याय अशेष एवं ओमप्रकाश चौबे| इस बहुआयामी कार्यक्रम में, श्रोताओं के रूप में उमा मेहता जायसवाल, ऊषा जैन, अखिलेश पाठक, शंकर साव, शेख इन्जमामुद्दीन, बिन्तेश पाण्डे, रौनिका, शकील अफरोज़, मृत्तिका घोष, देबांग्शु, रितोर्मी घोष, अरुण गुप्ता, मोहम्मद अरशद, शेख शब्बीर हुसैन, एस.एच. रशीद, विनीत शर्मा, मनोज कुमार सिंह, संजीव राय, अभिजीत कुमार रॉय, शकील खान, अबार अहमद, अदनान अहमद, मोहम्मद मोहसिन आदि भी उपस्थित रहे|  नीता अनामिका के धन्यवाद ज्ञापन के साथ ही यह अभूतपूर्व कार्यक्रम सुसंपन्न हुआ।

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

Post Comments