🔘 सिटी मांटेसरी इंटर कॉलेज में संपन्न हुआ करियर काउंसिलिंग समारोह
लखीमपुर। शहर के प्रतिष्ठित विद्यालय सिटी माण्टेसरी इण्टर कॉलेज में विद्यार्थियों के उज्ज्वल भविष्य के लिए करियर काउंसलिंग सेमिनार का आयोजन किया गया।
सेमिनार की रूपरेखा व उद्देश्य बताते हुए जे0आर0एन0 इन्स्टीट्यूट ऑफ एविएशन टेक्नोलॉजी दिल्ली के असिस्टेन्ट डायरेक्टर सुभाष चन्द्र मिश्रा ने विद्यार्थियों को एयरोनॉटिकल इंजीनियरिंग की पढ़ाई के बारे में विस्तृत जानकारी देते हुए कहा कि आज के इस युग में हर एक फील्ड में हमें इंजीनियर की ज़रूरत होती है, क्योंकि इंजीनियर किसी भी टेक्निकल चीज की खामियों को ठीक कर देते हैं। जैसे गाड़ियों को बनाने और ठीक करने के लिए मैकेनिकल इंजीनियर की ज़रूरत होती है। वैसे ही हवाई जहाज के किसी पार्ट्स में आई कमी को एयरोनॉटिकल इंजीनियर ठीक करता है।
इस मौके पर विद्यालय प्रबन्धक विशाल सेठ ने विद्यार्थियों को बताया कि एयरोनॉटिकल इंजीनियरिंग आज सिर्फ विमान डिज़ाइन करने उनके रखरखाव के तकनीकी विषयों तक ही सीमित नहीं है, बल्कि वर्तमान में एविएशन लॉ और रेगुलेशन सप्लाई चैन, ह्यूमन रिसोर्स मैनेजमेंट बिहेवियरल साइकोलॉजी जैसे क्षेत्रों से भी जुड़ा हुआ है। यह व्यक्तियों को इस इंडस्ट्री में बढ़ते रोजगार में काम करके अनुभव प्राप्त करने का अवसर भी प्रदान करता है।
विद्यालय प्रधानाचार्य धीरेन्द्र सिंह ने विद्यार्थियों को संबोधित करते हुए बताया कि विद्यालय में व्यक्तित्व विकास व कैरियर मार्गदर्शन से संबंधित आयोजित होने वाले कायर्क्रमों का अधिक से अधिक लाभ उठावें तथा सत्यनिष्ठा ईमानदारी व मेहनत से अपने लक्ष्य को प्राप्त करने की दिशा में प्रयासरत रहें।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें
Post Comments