आज दिनांक 16.08.24 को पंडित दीनदयाल उपाध्याय सरस्वती विद्या मंदिर इंटर कॉलेज सीबीएसई में विजय दिवस का कार्यक्रम धूमधाम से मनाया गया। इस अवसर पर मुख्य अतिथि प्रशांत बाजपेई, शिक्षक एवं शोधार्थी लखनऊ विश्वविद्यालय और उप प्रधानाचार्य आलोक अवस्थी ने माँ सरस्वती व माँ भारती के चित्र पर माल्यार्पण व दीप प्रज्ज्वलन कर कार्यक्रम का शुभारंभ किया।
इस अवसर पर विद्यालय परिवार की ओर से मुख्य अतिथि को स्मृति चिन्ह देकर सम्मानित किया गया। कार्यक्रम में विद्यालय के छात्र-छात्राओं ने कार्यक्रम प्रस्तुत किए, जिनमें गीत, और नाटक शामिल थे।
इस अवसर पर मुख्य अतिथि प्रशांत बाजपेई ने विजय दिवस के महत्व पर प्रकाश डाला और छात्र-छात्राओं को देश की स्वतंत्रता और संप्रभुता की रक्षा के लिए प्रेरित किया।
कार्यक्रम के अंत में,उप प्रधानाचार्य ने सभी का धन्यवाद ज्ञापित किया और सभी को विजय दिवस की शुभकामनाएं दीं।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें
Post Comments