Breaking

मंगलवार, 17 दिसंबर 2024

Lmp. 16 वां श्रीमद्भागवत भक्ति ज्ञान यज्ञ महोत्सव 19 दिसंबर से नौरंगाबाद के चंदेल लॉन में

● डेढ़ दशकों से लगातार नौरंगाबाद में  स्थानीय भक्तों के सहयोग से आयोजित हो रहा है यह भक्तिमय अनुष्ठान

लखीमपुर। श्रीमद्भागवत भक्ति ज्ञानयज्ञ समिति जोड़ी बंगला नौरंगाबाद - लखीमपुर द्वारा स्थानीय चंदेल लॉन में आगामी 19 दिसंबर से 16 वां श्रीमद्भागवत भक्ति ज्ञानयज्ञ महोत्सव का आयोजन किया जा रहा है। 26 दिसंबर तक एक हफ्ते चलने वाले इस धार्मिक महोत्सव में वृंदावन धाम के आचार्य पण्डित अमित कृष्ण जी महाराज ब्यास गद्दी पर विराज कर अपने श्रीमुख से ज्ञान गंगा की अविरल धारा से सम्पूर्ण कार्यक्रम स्थल को अभिसिंचित करेंगे।

उल्लेखनीय है कि समिति द्वारा स्थानीय मोहल्लावासियों के सामूहिक सहयोग से यह आयोजन विगत डेढ़ दशक से पारंपरिक रूप से आयोजित किया जा रहा है। इसी कड़ी को आगे बढ़ाते हुए इस बार यह धार्मिक आयोजन 19 दिसंबर से आयोजित किया जा रहा है। इस बार की यजमान सुधा जंगबहादुर सिंह रहेंगी। 

कार्यक्रम अध्यक्ष सेवानिवृत्त उपमुख्य चिकित्साधिकारी डॉ0 आर0पी0एस0चौहान, महासचिव भा0वि0प0 लखीमपुर संस्कृति शाखाध्यक्ष आर्येन्द्र पाल सिंह एडवोकेट, मंत्री शिशिर अवस्थी, ईशान गुप्ता, उपाध्यक्ष राजशेखर, कवि अनिल अमल, कोषाध्यक्ष/ऑडिटर जगत नरेश सिंह, शैलेन्द्र मौर्या, कार्यक्रम संयोजक आचार्य संजय मिश्रा एडवोकेट, संदीप सिंह चौहान एडवोकेट आदि ने तैयारियों को अंतिम रूप देते हुए नगरवासियों से अपील की है कि 19 दिसंबर से 26 जनवरी को अपराह्न 1 बजे से सायं 5 बजे तक आयोजन स्थल पहुंच कर भक्ति ज्ञान का श्रवण कर अपने जीवन को कृतार्थ करें।

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

Post Comments