महाकुंभ नगर विगत कुंभ में मेले का मुख्य आकर्षण रहे श्री कल्याण सेवा आश्रम अमरकंटक (म.प्र.) उदासीन संगत ऋषि आश्रम रानोपाली अयोध्या एवं श्री हरिहर उदासीन आश्रम नई दिल्ली का आज भूमि पूजन विधि विधान के साथ कुंभ मेला क्षेत्र लोअर संगम मार्ग सेक्टर-19 झूसी के निकट पैंसठ हजार स्क्वायर फीट के परिक्षेत्र में संपन्न हुआ । भूमि पूजन पारंपरिक मान्यताओं और उदासीन परंपरा का निर्वहन करते हुए महंत श्री भरत दास जी महाराज के कर कमलों द्वारा संपन्न हुआ । जिसमें उदासीन पंचायती बड़ा अखाड़ा के मुखिया महंत माननीय श्री दुर्गा दास जी महाराज, महंत अद्वैतानंद जी महाराज, महंत रामनौमी दास जी महाराज, श्री महंत धर्मेंद्र दास जी महाराज, महंत श्री कश्यप दास जी महाराज, महंत श्री सर्वज्ञ मुनि जी महाराज, श्रीमान् ज्ञानेश कमल जी महाराज , निर्वाण श्री राजाबाबा जी एवं हजारों संत भक्तों की सन्निधि में विधि विधान के साथ संपन्न हुआ । ये तीनों शिविर 10 जनवरी से सुचारू रूप से प्रारंभ हो जाएंगे । जिसमें विशाल अनक्षेत्र, नियमित भण्डारा, सत्संग-भजन, त्रिदेव आराधना, महादेव का रुद्राभिषेक, चंडी यज्ञ सहित नित्य पूजन संस्कार और भगवान श्री चंद्रदेव जी महाराज की नित्य पारंपरिक आराधना आरती पूजन सभी संतों भक्त जनों के मध्य संपन्न होगा । परंपरा के अनुसार यह शिविर तपस्वी संतो एवं योगी जनों की साधना का मूल स्थान है ।इस स्थान की गरिमा कुंभ क्षेत्र का सदा से आकर्षण रही है। इन शिविरों में उदासीन मान्यताओं के अनुसार दान-धर्म को सर्वोपरि मानते हुए सभी आयोजन परंपरा अनुरूप होते हैं ।
बुधवार, 18 दिसंबर 2024
रानोपाली आश्रम अयोध्या का भूमि पूजन संपन्न

About दैनिक जनजागरण न्यूज
दैनिक जनजागरण यह एक ऑनलाइन न्यूज़ पोर्टल है, दैनिक जनजागरण पोर्टल के माध्यम से आप सभी प्रकार की खबरें अपने फ़ोन स्क्रीन पर आसानी से पढ़ सकते हैं, लाइव ब्रेकिंग न्यूज़, नेशनल, इन्टरनेशनल न्यूज़, स्पोर्ट्स , क्राइम, पॉलिटिक्स इत्यादि खबरें रोजाना प्राप्त करें..जुडे रहें दैनिक जनजागरण के साथ अपडेटेड रहे सभी प्रकार के ख़बरों से।
धार्मिक
Tags:
धार्मिक
सदस्यता लें
टिप्पणियाँ भेजें (Atom)
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें
Post Comments