Breaking

बुधवार, 18 दिसंबर 2024

रविचंद्रन अश्विन का अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट से संन्यास गाबा टेस्ट के बाद घोषणा

 भारतीय क्रिकेट के अन्ना कहे जाने वाले रविचंद्रन अश्विन ने अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट से संन्यास ले लिया है। वे तीनों फॉर्मेट में 287 मैच खेले और 765 विकेट लिये। वे भारत के दूसरे सबसे ज्यादा विकेट लेने वाले गेंदबाज हैं। उनसे आगे सिर्फ अनिल कुंबले हैं जिन्होंने 819 विकेट लिए हैं। टीम इंडिआ के लिए खेले 106 टेस्ट मैचों में उनके 537 विकेट हैं। उनके नाम 37 फाइव विकेट हॉल हैं और 8 बार उन्होंने मैच में 10 लिये। उनके नाम 156 वनडे विकेट हैं।
गाबा टेस्ट खत्म होने के तुरंत बाद अश्व‍िन कप्तान रोहित शर्मा के साथ प्रेस कॉन्फ्रेंस में आए और संन्यास की घोषणा कर दी।
पांचवें दिन जब मैच रुका तो टीम इंडिया के सदस्य ड्रेसिंग रूम में मौजूद थे। इस दौरान  अश्व‍िन ने विराट कोहली को गले लगाया। इसके बाद सोशल मीडिया पर इस बात की चर्चा होने लगी कि अश्व‍िन संभवत जल्द टेस्ट क्रिकेट से रिटायरमेंट का ऐलान करेंगे। पता चला है कि मैच में ब्रेक के दौरान अश्व‍िन ने टीम इंडिया के हेड कोच गौतम गंभीर से भी बात की। इसके कुछ देर बाद ही उन्होंने प्रेस कॉन्फ्रेंस में आकर अपने संन्यास का ऐलान कर दिया।

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

Post Comments