मेरठ उत्तर प्रदेश के मेरठ में चार बच्चों की मां को एक युवक से प्यार हो गया। दोनों के बीच बन गए अवैध संबंधों का विरोध युवक की मां कर रही थी। इससे युवक से ज्यादा चार बच्चों की मां परेशान हो गई। प्रेमी और उसके बीच युवक की मां का आना उसे रास नहीं आ रहा था। अवैध संबंधों में अंधी हो चुकी विवाहिता ने प्रेमी की मां को रास्ते से हटाने की साजिश रच डाली। मौका पाते ही चाकू से गोदकर युवक की मां की हत्या कर दी। पुलिस के अनुसार आरोपी महिला सोनी अपने पति से अलग रह रहती है। मारी गई महिला का नाम दीपाली है। पुलिस अधीक्षक (नगर) आयुष विक्रम सिंह ने बताया कि शुक्रवार देर शाम मेडिकल थाना की पुलिस को एक महिला पर चाकू से हमले की सूचना मिली और मौके पर पहुंची पुलिस ने घायल दीपाली को अस्पताल में भर्ती कराया, जहां चिकित्सकों ने उसे मृत घोषित कर दिया। उन्होंने कहा कि आरोपी महिला सोनी ने पूछताछ में अपना अपराध स्वीकार कर लिया है। सिंह ने कहा कि सोनी ने बताया कि दीपाली के बेटे के साथ उसका अवैध संबंध था। इसका दीपाली विरोध करती थी। इसके चलते उसने उसे जान से मारने की साजिश रची। पुलिस की पूछताछ में उसने खुलासा किया कि तीन दिन पहले चाकू खरीदा था और दीपाली की हत्या की साजिश रची थी। सोनी ने बताया कि वह दीपाली के तानों और अपमान से परेशान हो चुकी थी, इसलिए उसने उन्हें रास्ते से हटाने का फैसला किया। वारदात के समय उसने काले कपड़े पहने और नकाब से चेहरा ढक कर वारदात को अंजाम दिया। एकता पार्क के पास दीपाली काम खत्म कर घर लौट रही थी। तभी एकता पार्क के गेट पर पहले से खडी सोनी ने उन्हें रोक लिया। पहले सोनी और दीपाली के बीच कहासुनी हुई। इसके बाद सोनी ने चाकू से दीपाली पर हमला कर दिया। घायल दीपाली मदद के लिए चिल्लाती हुई पार्क के गेट के अंदर भागी। सोनी ने उसका पीछा करते हुए बेरहमी से एक के बाद एक कई वार किए। दीपाली ने पार्क के गेट पर मौजूद चौकीदार से मदद मांगी, लेकिन सोनी के आक्रामक व्यवहार के कारण कोई भी उसकी जान नहीं बचा सका और उसकी मौके पर ही मौत हो गई।
सोमवार, 2 दिसंबर 2024
Home
/
जनपद
/
मेरठ : शादीशुदा प्रेमिका ने प्रेमी की मां को रास्ते से हटाने की प्लानिंग बना डाली, कर डाला बड़ा 'कांड'
मेरठ : शादीशुदा प्रेमिका ने प्रेमी की मां को रास्ते से हटाने की प्लानिंग बना डाली, कर डाला बड़ा 'कांड'

About दैनिक जनजागरण न्यूज
दैनिक जनजागरण यह एक ऑनलाइन न्यूज़ पोर्टल है, दैनिक जनजागरण पोर्टल के माध्यम से आप सभी प्रकार की खबरें अपने फ़ोन स्क्रीन पर आसानी से पढ़ सकते हैं, लाइव ब्रेकिंग न्यूज़, नेशनल, इन्टरनेशनल न्यूज़, स्पोर्ट्स , क्राइम, पॉलिटिक्स इत्यादि खबरें रोजाना प्राप्त करें..जुडे रहें दैनिक जनजागरण के साथ अपडेटेड रहे सभी प्रकार के ख़बरों से।
जनपद
Tags:
जनपद
सदस्यता लें
टिप्पणियाँ भेजें (Atom)
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें
Post Comments