वाराणसी कमिश्नरेट के चौक थाना पुलिस ने 6.32 करोड़ रुपये के गबन के आरोपी सागर तनवानी को नोएडा के सेक्टर 77 स्थित भारतीय स्टेट बैंक की शाखा से गिरफ्तार किया। पुलिस की एक टीम ने आरोपी को शनिवार देर शाम नोएडा से गिरफ्तार किया। मऊ जनपद का रहने वाला सागर तनवानी लंबे समय से फरार चल रहा था और वह नोएडा में छिपकर रह रहा था। सागर तनवानी पर "साईं इंटरप्राइजेज" नामक फर्म के माध्यम से व्यापारिक लेन-देन में 6.32 करोड़ रुपये के गबन का आरोप है। यह मामला 3 सितंबर 2024 को वाराणसी के थाना चौक में दर्ज हुआ था। वीआर इंटरप्राइजेज और वेलकम कम्युनिकेशन के मालिकों ने उसके खिलाफ शिकायत दर्ज कराई थी। शिकायतकर्ताओं ने आरोप लगाया था कि तनवानी ने व्यापार के माध्यम से सामान प्राप्त किया, लेकिन भुगतान नहीं किया। इसके बाद उसके खिलाफ भारतीय दंड संहिता की धारा 409 (आपराधिक विश्वासघात), 504, 506 और 120बी (आपराधिक साजिश) के तहत मामला दर्ज किया गया। पुलिस ने मुखबिर की सूचना और सर्विलांस की मदद से आरोपी का पता लगाया। इसके बाद थाना चौक प्रभारी निरीक्षक विमल कुमार मिश्रा के नेतृत्व में टीम ने आरोपी को गिरफ्तार किया।
सोमवार, 2 दिसंबर 2024
वाराणसी : व्यापारी को लगाया 6 करोड़ का चूना, ठगबाज गिरफ्तार
About दैनिक जनजागरण न्यूज
दैनिक जनजागरण यह एक ऑनलाइन न्यूज़ पोर्टल है, दैनिक जनजागरण पोर्टल के माध्यम से आप सभी प्रकार की खबरें अपने फ़ोन स्क्रीन पर आसानी से पढ़ सकते हैं, लाइव ब्रेकिंग न्यूज़, नेशनल, इन्टरनेशनल न्यूज़, स्पोर्ट्स , क्राइम, पॉलिटिक्स इत्यादि खबरें रोजाना प्राप्त करें..जुडे रहें दैनिक जनजागरण के साथ अपडेटेड रहे सभी प्रकार के ख़बरों से।
जनपद
Tags:
जनपद
सदस्यता लें
टिप्पणियाँ भेजें (Atom)
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें
Post Comments