प्रयागराज अखिल भारतीय उद्योग व्यापार मंडल द्वारा निशुल्क नेत्र चिकित्सा शिविर का आयोजन व्यापारियों और आम जनमानस में नेत्र रोग की समस्याएं लगातार बढ़ती जा रही है ,इसके दृष्टिगत अखिल भारतीय उद्योग व्यापार मंडल द्वारा निशुल्क नेत्र चिकित्सा शिविर का आयोजन सेंटर फॉर साइट, वेस्टीज बिल्डिंग सिविल लाइंस में आयोजित किया गया। शिविर में विशेषज्ञ डॉक्टरों द्वारा प्रत्येक मरीज के आंखों की मुफ्त जांच की गई और निशुल्क दवा का वितरण किया गया। जिला अध्यक्ष लालू मित्तल ने बताया कि जिन भी व्यापारियों को चश्मे की आवश्यकता थी उनको निशुल्क चश्मा बनवाकर प्रदान किए जाएंगे। महिला जिला अध्यक्ष रत्ना जायसवाल ने आंखों को अनमोल बताया और इस पर विशेष देखभाल करने की आवश्यकता पर बल दिया ।वरिष्ठ नेत्र सर्जन मेडिकल डायरेक्टर डॉक्टर कमलजीत सिंह ने अनेक टिप्स बताएं और बढ़ती उम्र के साथ आंखों को देखभाल करने की छोटे-छोटे तरीके बताएं बढ़ता रक्तचाप आनियंत्रित डायबिटीज मानसिक तनाव,धूप में ज्यादा रहना अनेक आंखों की परेशानियां का मुख्य कारण है। आंखों के साथ-साथ यह गुर्दा और यकृत को भी नुकसान पहुंचता है। शिविर में अनेक व्यापारियों ने आई कैंप का लाभ लिया, जिसमें प्रमुख रूप से कामिनी जैन, निधि केसरवानी, मीनू गुप्ता, श्वेता मित्तल, बबीता जायसवाल ,उषा केसरवानी ,जिला अध्यक्ष गंगा पार राजेंद्र के शेरवानी पप्पू भैया, सुधा केसरवानी, सरोज केसरवानी, मुकेश अग्रवाल ,मिहिर बर नवाल ,फाफामऊ बाजार के अध्यक्ष अजय जायसवाल, बड़ी संख्या में आम नागरिक उपस्थित रहे।
गुरुवार, 12 दिसंबर 2024
व्यापार मंडल द्वारा निशुल्क नेत्र चिकित्सा शिविर का आयोजन

About दैनिक जनजागरण न्यूज
दैनिक जनजागरण यह एक ऑनलाइन न्यूज़ पोर्टल है, दैनिक जनजागरण पोर्टल के माध्यम से आप सभी प्रकार की खबरें अपने फ़ोन स्क्रीन पर आसानी से पढ़ सकते हैं, लाइव ब्रेकिंग न्यूज़, नेशनल, इन्टरनेशनल न्यूज़, स्पोर्ट्स , क्राइम, पॉलिटिक्स इत्यादि खबरें रोजाना प्राप्त करें..जुडे रहें दैनिक जनजागरण के साथ अपडेटेड रहे सभी प्रकार के ख़बरों से।
Newer Article
एसीपी का माल भरकर जा रहा खराब सड़क के चलते टोटो अनियंत्रित होकर पलटा, बिहार से आए मजदूर की मौत मचा कोहराम
Older Article
इलाहाबाद हाईकोर्ट जस्टिस यादव पर विवाद बढ़ा, महाभियोग का बीजेपी को भी समर्थन करना चाहिये
Tags:
जनपद
सदस्यता लें
टिप्पणियाँ भेजें (Atom)
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें
Post Comments