Breaking

गुरुवार, 12 दिसंबर 2024

व्यापार मंडल द्वारा निशुल्क नेत्र चिकित्सा शिविर का आयोजन

प्रयागराज अखिल भारतीय उद्योग व्यापार मंडल द्वारा निशुल्क नेत्र चिकित्सा शिविर का आयोजन व्यापारियों और आम जनमानस में नेत्र रोग की  समस्याएं लगातार बढ़ती जा रही है ,इसके दृष्टिगत अखिल भारतीय उद्योग व्यापार मंडल द्वारा निशुल्क नेत्र चिकित्सा शिविर का आयोजन सेंटर फॉर साइट, वेस्टीज बिल्डिंग सिविल लाइंस में आयोजित किया गया। शिविर में विशेषज्ञ डॉक्टरों द्वारा प्रत्येक मरीज के आंखों की मुफ्त जांच की गई और निशुल्क दवा का वितरण किया गया। जिला अध्यक्ष लालू मित्तल ने बताया कि जिन भी  व्यापारियों को चश्मे की आवश्यकता थी उनको निशुल्क चश्मा बनवाकर  प्रदान किए  जाएंगे। महिला जिला अध्यक्ष रत्ना जायसवाल ने आंखों को अनमोल बताया और इस पर विशेष देखभाल करने की आवश्यकता पर बल दिया ।वरिष्ठ नेत्र सर्जन मेडिकल डायरेक्टर डॉक्टर कमलजीत सिंह ने अनेक टिप्स बताएं और बढ़ती उम्र के साथ आंखों को   देखभाल करने की छोटे-छोटे तरीके बताएं बढ़ता रक्तचाप आनियंत्रित डायबिटीज मानसिक तनाव,धूप में ज्यादा रहना अनेक आंखों की परेशानियां का मुख्य कारण है। आंखों के साथ-साथ यह गुर्दा और यकृत को भी नुकसान पहुंचता है। शिविर में अनेक व्यापारियों ने आई कैंप का लाभ लिया, जिसमें प्रमुख रूप से कामिनी जैन, निधि केसरवानी, मीनू गुप्ता, श्वेता मित्तल, बबीता जायसवाल ,उषा केसरवानी ,जिला अध्यक्ष गंगा पार राजेंद्र के शेरवानी पप्पू भैया, सुधा केसरवानी, सरोज केसरवानी, मुकेश अग्रवाल ,मिहिर बर नवाल ,फाफामऊ बाजार के अध्यक्ष अजय जायसवाल, बड़ी संख्या में आम  नागरिक   उपस्थित रहे।

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

Post Comments