प्रयागराज इलाहाबाद हाईकोर्ट के जज शेखर यादव ने जो बातें कहकर विवाद खड़ा कर दिया था, अब सुप्रीम कोर्ट ने उस पर संज्ञान ले लिया है. जाहिर है कि मामला बढ़ता हुआ नजर आ रहा है. अब मुश्किल बीजेपी के लिए है कि उसे जज की बातों का समर्थन करना है या निष्पक्ष न्यायाकि व्यवस्था के लिए खड़ा होना है.
इलााहाबाद हाईकोर्ट के एक जज की बात पर पूरा देश भड़का हुआ है. दरअसल कुछ दिनों पहले विश्व हिंदू परिषद (VHP) के एक प्रोग्राम में इलाहाबाद हाईकोर्ट के जज शेखर कुमार यादव ने बहुसंख्यकों के पक्ष में बोलकर बवाल खड़ा कर दिया था. यादव ने अपने स्पीच में कहा था कि मुझे ये कहने में कोई झिझक नहीं है कि यह देश हिंदुस्तान में रहने वाले बहुसंख्यक लोगों की इच्छा के मुताबिक चलेगा. यह कानून है, कानून, यकीनन बहुसंख्यकों के मुताबिक काम करता है. इसे परिवार या समाज के संदर्भ में देखें, केवल वही स्वीकार किया जाएगा, जो बहुसंख्यकों के कल्याण और खुशी के लिए फायदेमंद हो.
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें
Post Comments