सैदपुर थानाक्षेत्र के डहन गांव में एसीपी डेकोरेशन का माल भरकर जा रहा तेज रफ्तार इलेक्ट्रिक टोटो सड़क में गड्ढे के चलते अनियंत्रित होकर पलट गया। जिससे उसमें बैठा मजदूर उसमें दबकर घायल हो गया। वहीं दूसरा मजदूर बाल-बाल बच गया। घटना में घायल मजदूर के सिर पर एसीपी सजावट के लिए टोटो के छत पर रखा एल्यूमिनियम का भारी चादर गिर गया, जिससे वो लहूलुहान हो गया था। उसका साथी मजदूर उसे फौरन लेकर सैदपुर सीएचसी आया, जहां से उसे रेफर किया गया लेकिन जाने के पूर्व ही उसकी मौत हो गई। जिसके बाद हड़कंप मच गया। घटना के बाद सीएचसी पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेजा। बिहार के छपरा जिले के बनियापुर स्थित बलुआ निवासी 23 वर्षीय संजीत शर्मा पुत्र बलिराम शर्मा 3 भाईयों में दूसरे नंबर पर था और अपने एक भाई अमित शर्मा के साथ यहीं पर रहकर दुकानों व मकानों के बाहर डेकोरेशन के लिए एसीपी लगाने का काम करता था। आज उसका भाई किसी और जगह काम कर रहा था। इस बीच माहपुर कैथवलियां गांव में सजावट का काम मिलने पर वो टोटो पर सामान लादकर गांव में जा रहा था। उसके साथ उसका साथी 23 वर्षीय अंटू शर्मा पुत्र उमाशंकर भी मौजूद था। अभी वो डहन में पहुंचा था कि वहां एनएच 124 डी के निर्माण के चलते खुदी हुई सड़क पर अनियंत्रित होकर भारी सामान से लदा टोटो पलट गया और उसमें लदा एल्यूमिनियम का भारी चादर उसमें बैठे संजीत के सिर पर गिर गया, जिससे वो लहूलुहान हो गया। इसके बाद बाल-बाल बचे अंटू ने लोगों की मदद से उसे सीएचसी पहुंचाया, जहां से उसे रेफर कर दिया गया लेकिन बाहर जाने के पूर्व ही उसकी मौत हो गई। घटना के बाद पुलिस मौके पर पहुंची और शव को कब्जे में ले लिया। इसके बाद परिजनों को सूचित किया तो उनमें कोहराम मच गया और वो घटना स्थल के लिए रवाना हो गए।
गुरुवार, 12 दिसंबर 2024
Home
/
जनपद
/
एसीपी का माल भरकर जा रहा खराब सड़क के चलते टोटो अनियंत्रित होकर पलटा, बिहार से आए मजदूर की मौत मचा कोहराम
एसीपी का माल भरकर जा रहा खराब सड़क के चलते टोटो अनियंत्रित होकर पलटा, बिहार से आए मजदूर की मौत मचा कोहराम
About दैनिक जनजागरण न्यूज
दैनिक जनजागरण यह एक ऑनलाइन न्यूज़ पोर्टल है, दैनिक जनजागरण पोर्टल के माध्यम से आप सभी प्रकार की खबरें अपने फ़ोन स्क्रीन पर आसानी से पढ़ सकते हैं, लाइव ब्रेकिंग न्यूज़, नेशनल, इन्टरनेशनल न्यूज़, स्पोर्ट्स , क्राइम, पॉलिटिक्स इत्यादि खबरें रोजाना प्राप्त करें..जुडे रहें दैनिक जनजागरण के साथ अपडेटेड रहे सभी प्रकार के ख़बरों से।
जनपद
Tags:
जनपद
सदस्यता लें
टिप्पणियाँ भेजें (Atom)
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें
Post Comments