Breaking

गुरुवार, 12 दिसंबर 2024

किसानों को जबतक खाद नही मिल जाती और धान क्रय केंद्र पर धांधली बंद नही हो जाती चलता रहेगा आंदोलन __दीपक तिवारी (किसान नेता)


प्रयागराज भारतीय किसान यूनियन (भानु) क्रांति दल के बैनर तले अनिश्चित कालीन जनांदोलन की शुरूआत आज हो गई है। प्रयागराज के भाकियू (भानु) क्रांति दल के जिलाध्यक्ष दीपक तिवारी ने बताया कि जिले के यमुनापार में DAP खाद के लिए किसान परेशान हैं अभी तक किसानों की बुआई नहीं हो पाई है जबतक किसानों तक खाद नहीं पहुंच जाती आंदोलन चलता रहेगा साथ में यमुनापार के क्रय केंद्रों पर बड़ी धांधली हो रही है किसानों की धान खरीद नही हो रही है और मीलरों का अंगूठा पूर्ण रूप से लग रहा है और किसान परेशान हैं 12 तारीख को हजारों की जनसंख्या में किसान के साथ भाकियू (भानु) की टीम गौहनिया से पदयात्रा के साथ डीएम कार्यालय की तरफ निकलेंगे अगर वहां भी नही सुनवाई हुई तो 13 तारीख को सभी किसान लखनऊ के लिए कूच करेंगे।

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

Post Comments