नोएडा स्थित निजी विवि की छात्रा से लखनऊ के इन्दिरानगर अमराई गांव के एक मकान में गैंगरेप किया गया। छात्रा कपड़ा व्यापारी दोस्त के बुलाने पर नोएडा से लखनऊ आई थी। गैंगरेप में शामिल तीन आरोपियों ने गाजीपुर में एक अधिवक्ता के घर में चोरी की वारदात भी की थी। जिन्हें गाजीपुर पुलिस ने गिरफ्तार कर जेल भेजा था। अब गैंगरेप का मुकदमा दर्ज होने पर उन्हें रिमाण्ड पर लेकर इन्दिरानगर पुलिस पूछताछ करेगी। गोरखपुर निवासी युवती ग्रेटर नोएडा स्थित निजी विवि में पढ़ती है। कुछ वक्त पहले फोन के जरिए इन्दिरानगर दीन दयाल पुरम निवासी कपड़ा व्यापारी सतीश कश्यप से दोस्ती हुई। जिसके बुलाने पर छात्रा 12 दिसंबर को नोएडा से लखनऊ आई थी। सतीश युवती को इन्दिरानगर अमराई गांव स्थित एक मकान में ले गया था। जहां आरोपी के अलावा इन्दिरानगर मायावती कॉलोनी निवासी जतिन गौतम, दीनदयाल पुरम निवासी यूसुफ अंसारी और मुन्नू कुमार भी मौजूद थे। पीड़िता ने पुलिस को बताया कि सतीश के साथ उसके दोस्तों ने गैंगरेप किया। विरोध करने पर युवती को बुरी तरह से पीटा। जिसके बाद युवती को चारबाग में छोड़ कर आरोपी भाग गए। घटना से सहमी छात्रा किसी तरह से नोएडा वापस लौटी और सहेलियों को वारदात के बारे में बताया। इंस्पेक्टर इन्दिरानगर सुनील तिवारी ने बताया कि आरोपी सतीश, जतिन, यूसुफ और मुन्नू के खिलाफ गैंगरेप, मारपीट और धमकी देने की धारा में मुकदमा दर्ज किया गया है। 12 दिसंबर को युवती से सतीश कश्यप और उसके साथियों ने गैंगरेप किया। इस घटना के बाद आरोपियों ने इन्दिरानगर इस्माइलगंज निवासी अधिवक्ता हरजीत सिंह के घर चोरी की वारदात को अंजाम दिया था। इंस्पेक्टर सुनील के मुताबिक गाजीपुर पुलिस ने 13 दिसंबर को चोरी की वारदात में शामिल सतीश कश्यप, जतिन गौतम और यूसुफ को गिरफ्तार कर जेल भेजा था। छात्रा की तरफ से दर्ज कराए गए मुकदमे में जेल गए आरोपियों को जल्द ही रिमाण्ड पर लिया जाएगा। वहीं, फरार मुन्नू कुमार की तलाश पुलिस कर रही है।
गुरुवार, 19 दिसंबर 2024
व्यापारी ने दोस्तों संग मिलकर किया गैंगरेप कॉलेज छात्रा का आरोप
About दैनिक जनजागरण न्यूज
दैनिक जनजागरण यह एक ऑनलाइन न्यूज़ पोर्टल है, दैनिक जनजागरण पोर्टल के माध्यम से आप सभी प्रकार की खबरें अपने फ़ोन स्क्रीन पर आसानी से पढ़ सकते हैं, लाइव ब्रेकिंग न्यूज़, नेशनल, इन्टरनेशनल न्यूज़, स्पोर्ट्स , क्राइम, पॉलिटिक्स इत्यादि खबरें रोजाना प्राप्त करें..जुडे रहें दैनिक जनजागरण के साथ अपडेटेड रहे सभी प्रकार के ख़बरों से।
जनपद
Tags:
जनपद
सदस्यता लें
टिप्पणियाँ भेजें (Atom)
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें
Post Comments