Breaking

शनिवार, 21 दिसंबर 2024

उत्तर मध्य रेलवे मुख्यालय में उर्जा संरक्षण प्रदर्शनी का आयोजन

प्रयागराज उत्तर मध्य रेलवे मुख्यालय सूबेदारगंज में विद्युत विभाग द्वारा राष्ट्रीय उर्जा संरक्षण प्रदर्शनी लगाई गईI इस अवसर पर महाप्रबंधक उत्तर मध्य रेलवे श्री उपेन्द्र चन्द्र जोशी ने उर्जा संरक्षण प्रदर्शनी का दीप प्रज्जवलन एवं फीता काट कर शुभारंभ किया और उर्जा संरक्षण प्रदर्शनी में लगी स्टॉलों का अवलोकन कियाI  इस अवसर पर अपर महाप्रबंधक श्री जोगिंदर सिंह लाकरा सहित मुख्यालय कार्यालय के सभी प्रधान विभागाध्‍यक्ष एवं मंडल के अन्य अधिकारीगण उपस्थित रहेI 
इस प्रदर्शनी में विभिन्न ऊर्जा संरक्षण उपायो तथा उत्पादो का प्रदर्शन किया गया। जिसमे LED बल्ब , सोलर पैनल, केबल, प्रीपेड मीटर इत्यादि का विभिन्न कंपनियों द्वारा प्रस्तुतिकरण किया गया। इस अवसर पर एक नुक्कड़ नाटक भी प्रस्तुत किया गया, जिसके द्वारा ऊर्जा संरक्षण के उपायों पर प्रकाश डाला गया। 
  इस अवसर पर महाप्रबंधक श्री उपेन्द्र चंद्र जोशी द्वारा “उत्तर प्रदेश राज्य ऊर्जा संरक्षण पुरस्कार-2024” में उत्तर मध्य रेलवे द्वारा प्रथम स्थान तथा BEE द्वारा आयोजित “राष्ट्रीय ऊर्जा संरक्षण पुरस्कार-2024” में सूबेदारगंज रेल्वे स्टेशन को “सर्टिफिकेट ऑफ मेरिट” पाने पर सभी को बधाई दी तथा अपने वक्तव्य में महाप्रबंधक महोदय ने प्रत्येक रेलवे कर्मचारी को अपने जीवन में ऊर्जा संरक्षण उपायों से सम्बंधित आदतों को अपनाने  हेतु जोर दिया| भारतीय रेलवे द्वारा पिछले कुछ वर्षों में एनर्जी कंसर्वेशन हेतु कई कार्यक्रम चलाये गये हैं। हमारी उत्‍तर मध्‍य रेलवे द्वारा लगातार महत्‍वपूर्ण कार्य किये गये हैं। 
सौर ऊर्जा संयत्र की स्‍थापना तथा अधिकाधिक प्रयोग, इलेक्ट्रिक इंजन का प्रयोग, HOG के उपयोग से पावर कार के डीजल खपत में कमी करना, एनर्जी सेविंग प्रोसेस /टेक्नोलॉजी का उपयोग एनर्जी इफ़्फ़िइंट कोचेस का उपयोग, रेलवे स्‍टेशनों पर एनर्जी सेविंग LED प्रणाली का उपयोग इत्यादि। इन सभी उपायों द्वारा हमारी ऑपरेटिंग कॉस्‍ट में काफी कमी आयी है तथा हमने कार्बन इमर्शन में भी कमी आयी है, जिससे पर्यावरण के संरक्षण में मदद मिली है। इस अवसर पर प्रमुख मुख्य बिजली इंजीनियर श्री अनूप कुमार अग्रवाल जी ने वर्ष 2023-24 से वर्ष 2024-25 में ऊर्जा खपत में कितनी कमी आई, जिसमे सोलर ऊर्जा जनरेशन, रिजनरेटिव ब्रेकिंग, हेड ऑन जनरेशन BLDC पंखा इत्यादि से सम्बंधित आंकड़े प्रस्तुत किये गए। इस अवसर पर प्रमुख मुख्य बिजली इंजीनियर ने सभी को इसी तरह आगे भविष्य में भी कार्य करने हेतु प्रोत्साहित किया| अंत में श्री पुलकित श्रीवास्तव, वरिष्ठ मण्डल बिजली इंजिनियर/ कर्षण वितरण/ स्पेशल ने सभी का आभार व्यक्त किया।

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

Post Comments