Breaking

शनिवार, 21 दिसंबर 2024

यात्री का बैग लेकर भागा ऑटो चालक पुलिस से की शिकायत

प्रयागराज नैनी के छिवकी जंक्शन पर  देर रात एक यात्री का बैग ऑटो चालक लेकर भाग निकला। यात्री शोर मचाता रहा, लेकिन यात्री की मदद के लिए कोई नही आया। यात्री ने इसकी शिकायत नैनी पुलिस से की है। 
महाकुंभ में श्रृद्धालुओं की सुरक्षा का दम भरने वाली पुलिस अभी से बेपरवाह नजर आ रही है। जिसको लेकर जंक्शन और उसके बाहर यात्रियों को परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है।  देर रात नैनी छिवकी जंक्शन पर संघमित्रा एक्सप्रेस ट्रेन से बैंगलोर से आये अवधेश पुत्र सवरू मामखोर जिला गोरखपुर शोमनाथ यादव गोरखपुर राम सूरत अम्बेडकर छिवकी जंक्शन पर उतरे। जहां उन्हें एक ऑटो चालक ने रोक लिया। उन्हें सिविल लाइन रोडवेज पहुंचाने के लिए अपने ऑटो में बैठा लिया। पुराने ओवर ब्रिज के नीचे से जाते वक्त उसने एक ई रिक्शा चालकर को रोकर कहा इन सभी को बैठाकर सिविल लाइन रोडवेज छोड़ दो। इसके बाद जैसे ही वह सभी ऑटो से उतरे और एक बैग ऑटो से निकाल पाए। तब तक ऑटो चालक उन यात्रियों का बैग लेकर भाग निकला। यात्रियों के मुताबिक बैग में 1500 रुपये कुछ कपड़े, दवा और ड्राई फ्रूट था। बैग यात्री अवधेश का बताया जा रहा है। घटना के बाद यात्री काफी परेशान हुए लेकिन ऑटो चालक का पता नही चल सका।

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

Post Comments