लखीमपुर आज दिनांक 23.12.2024 को लखीमपुर खेल महोत्सव अंतर्गत गुरु नानक इंटर कॉलेज में हॉकी का आयोजन किया गया। कार्यक्रम में मुख्य अतिथि मुख्य विकास अधिकारी अभिषेक कुमार रहे। हॉकी का पहला मुकाबला गुरु नानक इंटर कॉलेज बनाम अजमानी इंटरनेशनल बी के साथ हुआ जिसमें गुरु नानक इंटर कॉलेज ने 4 गोल से विजय प्राप्त की। दूसरा मुकाबला राजकीय पद्धति विद्यालय टीम ए और टीम बी के मध्य हुआ जिसमें टीम ए चार गोल से विजई हुई। हॉकी का तीसरा मुकाबला गुरु नानक स्कूल एकेडमी बी और सी के मध्य हुआ। जिसमें टीम बी चार गोल से विजय रही। हॉकी का चौथा मुकाबला स्टेडियम ए और स्टेडियम बी के मध्य हुआ। जिसमें स्टेडियम ए दो गोल से विजई हुई।
बैडमिंटन..
वही बैडमिंटन की प्रतियोगिता में हुए मैच में सजल मोहन ,कार्तिकेय बरनवाल, अर्पित पांडे ,रिचा, अर्पित वर्मा नितया राजवंशी, अनामिका यादव ,गौरी शुक्ला, कृतिका कनौजिया, अर्पित राठौड़, अंश वर्मा ,अनिल सिंह, रति शुक्ला, शौर्य वर्मा, प्रदीप कुमार ,यशवंत कुमार, संस्कार रस्तोगी ,गौरी सिंह चौहान, सुहानी ,शुभम वर्मा, प्रबल राजन ,आर्यन पटेल ,अनिल गुप्ता ,अमित कुमार ,मानसी तिवारी, कुलदीप कुमार, दिव्य प्रताप सिंह, अनक गुप्ता, विवान बरनवाल व अरनव सिंह ने अपने अपने मुकाबले में जीत हासिल की।
एथलेटिक्स
एथलेटिक्स बालक वर्ग की 800 मीटर रेस में प्रथम स्थान गुलाब सिंह ,द्वितीय स्थान सत्यम, व तृतीय स्थान दिलीप ने प्राप्त किया।
18 वर्ष से अधिक आयु की एथलेटिक्स स्पर्धा में इजरायल ने प्रथम ,सनी कुमार द्वितीय ,सौरभ कुमार ने तृतीय स्थान प्राप्त किया।
अंडर 18 गर्ल्स एथलेटिक्स प्रतियोगिता में अनुष्का प्रजापति ने प्रथम , अन्यया चौरसिया ने द्वितीय, व व्याख्या ने तृतीय स्थान प्राप्त किया।
बालिका वर्ग 18 वर्ष से अधिक की एथलीट प्रतियोगिता में मोहिनी देवी ने प्रथम अस्मिता राज द्वितीय ,व मानसी राज ने तृतीय स्थान प्राप्त किया।
लांग जम्पिंग
महोत्सव में आयोजित लॉन्ग जंप बालिका वर्ग 18 वर्ष से अधिक आयु में प्रथम स्थान दीपांशी, प्रजापति द्वितीय स्थान रोली मिश्रा, व तृतीय स्थान शिल्पी ने प्राप्त किया। 18 वर्ष से नीचे आयु वर्ग में अंबिका ने प्रथम काजल द्वितीय ,व मालती ने तृतीय स्थान प्राप्त किया।
वहीं बालक वर्ग के 18 वर्ष की आयु से नीचे में अभिषेक मौर्य प्रथम ,सुमित कुमार द्वितीय, व विवेक कुमार तृतीय रहे। लॉन्ग जंप के 18 वर्ष से अधिक आयु वर्ग में उदित ने प्रथम, जितेंद्र ने द्वितीय,व रोहन कुमार ने तृतीय स्थान प्राप्तकिया। एथलेटिक्स में आयोजित अन्य प्रतियोगिताओं में 100 मीटर रेस में 18 वर्ष से कम बालक वर्ग में रोमिल कनौजिया प्रथम सुमित सिंह द्वितीय बृजेश कुमार नृत्य स्थान प्राप्त किया वहीं बालिका वर्ग में ईरान सिद्धि की ने प्रथम दीपांजलि ने द्वितीय वी अंबिका ने तृतीय स्थान प्राप्त किया। 18 वर्ष से अधिक आयु वर्ग की 100 मीटर रेस में प्रथम स्थान उदित द्वितीय स्थान महेश कुमार तृतीय स्थान कपिल धुरिया ने प्राप्त किया। 18 वर्ष से अधिक आयु वर्ग की बालिका रेस में लखविंदर कौर प्रथम शीतल द्वितीय रिया शुक्ला तृतीय स्थान को अपने नाम किया। 200 मीटर रेस बालक वर्ग में 18 वर्ष से कम आयु में आएं बाग ने प्रथम पीयूष ने द्वितीय व अभिनव ने तृतीय स्थान प्राप्त किया। 200 मी रेस बालिका 18 वर्ष से कम आयु में दीपांजलि ने प्रथम शबनम द्वितीय काजल ने तृतीय स्थान प्राप्त किया। 200 मीटर से अधिक बालक वर्ग में महेश कुमार प्रथम आशुतोष मौर्या द्वितीय तृतीय स्थान युवराज गौतम ने प्राप्त किया। 200 मीटर 18 वर्ष से अधिक आयु बालिका वर्ग में सिमरन और प्रथम शीतल द्वितीय नैंसी दीक्षित ने तृतीय स्थान प्राप्त किया। 400 मीटर बालक वर्ग 18 वर्ष से कम आयु में अयान विवेक प्रथम बृजेश कुमार द्वितीय पर नितिन वर्मा ने तृतीय स्थान प्राप्त किया 18 वर्ष से कम आयु बालिका वर्ग में अन्य चौरसिया प्रथम सृष्टि वर्मा द्वितीय अर्चना ने तृतीय स्थान प्राप्त किया। 18 वर्ष से अधिक आयु वर्ग में बालक में मोहम्मद नफीस प्रथम सौरभ कुमार द्वितीय व प्रहलाद तृतीय स्थान पर रहे वहीं बालिका वर्ग में लखविंदर कौर प्रथम नैंसी दीक्षित द्वितीय व शिल्पी ने तृतीय स्थान प्राप्त किया। कार्यक्रमों के इस अवसर पर महोत्सव में पालिका अध्यक्ष डॉक्टर इराश्रीवास्तव, क्रीड़ा भारती से कपिल श्रीवास्तव कनिष्क बरनवाल व आशीष सिंह चौहान उपस्थित रहे।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें
Post Comments