Breaking

सोमवार, 23 दिसंबर 2024

ध्वस्त धर्मशाला के नाम पर हो तीर्थ कॉरिडोर में स्मृतियां,

गोला गोकर्णनाथ खीरी में बन रहे कॉरिडोर से जनमानस खुश है कुछ नाखुश भी परन्तु यह स्थानीय समस्या है पर विभिन्न जनपदों के धर्मावलंबी भक्तों द्वारा बनवाये गये धर्मशाला जो एक दर्जन के आसपास है उन्हें भी ध्वस्त किया जा रहा है जिससे उनकी भावनाओं को ठेस पहुंची होगी
ऐसे में कॉरिडोर में कुछ स्तम्भ लगाकर इन धर्मशाला के नाम को जीवंत किया जा सकता है,
आशा है इस सुझाव से जनप्रतिनिधि भी सहमत होंगे,

गोविन्द गुप्ता
समाजसेवी,कवि
मोहम्मदी खीरी

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

Post Comments