गुना। देहली पब्लिक ग्लोबल स्कूल में आज 23 दिसंबर 2024 से 3 वर्ष से 14 वर्ष तक के छात्रों के लिए दो दिवसीय एडवेंचर कैंप 2024 का शुभारंभ हुआ। पहले दिन बच्चों ने स्पाइडर नेट, शूटिंग, तीरंदाजी, टेम्पोलिन, ज़िपलाइन, और हॉर्स राइडिंग जैसी रोमांचक और साहसिक गतिविधियों का भरपूर आनंद लिया।
इस कैंप में न केवल गुना, बल्कि अशोकनगर, कुंभराज और आसपास के क्षेत्रों के बच्चों ने भी भाग लिया। बच्चों ने अपने अनुभव साझा करते हुए कहा कि यह कैंप उनके लिए बेहद रोमांचक और मजेदार रहा।
देहली पब्लिक ग्लोबल स्कूल इस तरह के कैम्प्स का आयोजन नियमित रूप से करता रहता है। इसके पहले भी समर कैंप और रोबोटिक्स कैंप का आयोजन किया गया था, जो कि बेहद सफल रहे थे। यह कैंप कल, 24 दिसंबर 2024 को भी जारी रहेगा। दूसरे दिन बच्चे अपने अभिभावकों के साथ नाइट कैंपिंग और कई अन्य मनोरंजक गतिविधियों में भाग लेंगे। यह दिन बच्चों और अभिभावकों के लिए एक अविस्मरणीय अनुभव लेकर आएगा।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें
Post Comments