गाजीपुर स्थानीय पुलिस लाइन परिसर में परिवार परामर्श केन्द्र द्वारा शिविर का आयोजन किया गया। जिसमें दंपत्तियों के आपसी विवाद को लेकर कुल 26 प्रार्थनापत्र आए। जिसमें से लंबे समय से अलग रह रहे 5 मामलों में दोनों पक्षों को समझाकर मध्यस्थता कराई गई। जिसके बाद दोनों पक्ष खुशी-खुशी एक दूसरे के साथ रहने को राजी हो गए तो उनकी विदाई कराई गई। वहीं 8 मामलों में मध्यस्थता विफल होने के कारण विधिक कार्यवाही का सुझाव देते हुए उनके मामले बंद कर दिए गए। शिविर में 6 पारिवारिक विवादों में सब बेहतर होने के बाद उनके मामले बंद कर दिए गए। शेष मामलों में किसी न किसी पक्ष के मौजूद न होने से मध्यस्थता नहीं हो सकी, जिससे उनके लिए अगली तारीख तय की गई। इस मौके पर विक्रमादित्य मिश्र, वीरेंद्र नाथ, कमरूद्दीन, सरिता गुप्ता, सोनिया सिंह, महिला सहायता प्रकोष्ठ प्रभारी शशि सिंह, उपनिरीक्षक शशिधर मिश्रा, आरक्षी संध्या, रोली, शिवशंकर यादव, होमगार्ड उर्मिला गिरी आदि रहे।
सोमवार, 23 दिसंबर 2024
Home
/
जनपद
/
गाजीपुर पुलिस लाइन में लगे शिविर में फिर से एक दूजे के हुए 5 परिवार, खुशी-खुशी की गई विदाई
गाजीपुर पुलिस लाइन में लगे शिविर में फिर से एक दूजे के हुए 5 परिवार, खुशी-खुशी की गई विदाई
About दैनिक जनजागरण न्यूज
दैनिक जनजागरण यह एक ऑनलाइन न्यूज़ पोर्टल है, दैनिक जनजागरण पोर्टल के माध्यम से आप सभी प्रकार की खबरें अपने फ़ोन स्क्रीन पर आसानी से पढ़ सकते हैं, लाइव ब्रेकिंग न्यूज़, नेशनल, इन्टरनेशनल न्यूज़, स्पोर्ट्स , क्राइम, पॉलिटिक्स इत्यादि खबरें रोजाना प्राप्त करें..जुडे रहें दैनिक जनजागरण के साथ अपडेटेड रहे सभी प्रकार के ख़बरों से।
जनपद
Tags:
जनपद
सदस्यता लें
टिप्पणियाँ भेजें (Atom)
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें
Post Comments