कौशाम्बी मानिकपुर के विधायक अविनाश चंद्र द्विवेदी उर्फ लल्ली महाराज कौशांबी और मानिकपुर के विकास को लेकर मुख्यमंत्री से मिलने पहुंचे हैं जहां कौशांबी और मानिकपुर के तमाम योजनाओं पर उन्होंने मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ से चर्चा की है मानिकपुर और कौशांबी के विकास को लेकर बुधवार को मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ से मानिकपुर के विधायक मिले और उन्होंने मानिकपुर क्षेत्र के विकास के लिए मुख्यमंत्री के सामने कई योजनाओं को रखा जिस पर उन्होंने हरी झंडी दे दी है और साथी विधायक ने कौशांबी को लेकर भी चर्चा की जिस पर उन्होंने मुख्यमंत्री को अवगत कराया कि कोसम इनाम जमुना में जो पुल बन रहा है उसको जल्दी बनवाया जाए और पभोषा को पर्यटक स्थल घोषित करने की मांग रखी बताते चलें की खिचड़ी के पर्व पर पभोषा में विशाल मेले का आयोजन होता है और छठे पदम प्रभु जैन धर्म का मंदिर वहां पर स्थापित है इन सब बातों को लेकर मुख्यमंत्री ने विधायक को आष्वस्थ किया की आपकी जो भी मांगे हैं उनको जल्द पूरा किया जाएगा और मानिकपुर के साथ-साथ कौशांबी को भी विकास की गति प्रदान की जाएगी विधायक अविनाश चंद द्विवेदी ने मुख्यमंत्री को कौशांबी के विकास को लेकर भी चर्चा की और कौशांबी आने के लिए उन्हें आमंत्रित भी किया है मुख्यमंत्री ने आश्वश्त किया है कि जल्द ही कौशांबी का दौरा करूंगा और कौशांबी में जो भी कमियां है उसको जल्द से जल्द पूरा करूंगा उक्त जानकारी मविधायक के प्रतिनिधि विकास द्विवेदी पिंटू भैया ने जानकारी दी।
शनिवार, 23 नवंबर 2024
पर्यटन को बढ़ावा देने के लिए मुख्यमंत्री से मिले विधायक मानिकपुर
About दैनिक जनजागरण न्यूज
दैनिक जनजागरण यह एक ऑनलाइन न्यूज़ पोर्टल है, दैनिक जनजागरण पोर्टल के माध्यम से आप सभी प्रकार की खबरें अपने फ़ोन स्क्रीन पर आसानी से पढ़ सकते हैं, लाइव ब्रेकिंग न्यूज़, नेशनल, इन्टरनेशनल न्यूज़, स्पोर्ट्स , क्राइम, पॉलिटिक्स इत्यादि खबरें रोजाना प्राप्त करें..जुडे रहें दैनिक जनजागरण के साथ अपडेटेड रहे सभी प्रकार के ख़बरों से।
प्रदेश
Tags:
प्रदेश
सदस्यता लें
टिप्पणियाँ भेजें (Atom)
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें
Post Comments